सीएम धामी ने की गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात, राज्य हित से जुड़े अहम विषयों पर हुई चर्चा

राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात के दौरान आंतरिक सुरक्षा समेत कई विषयों पर बात की। पूरी खबर के लिए पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 18 June 2025, 12:46 PM IST
google-preferred

देहरादूनः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को देश के गृहमंत्री अमित शाह से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने राज्य से जुड़े विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा की। बैठक में राज्य की आंतरिक सुरक्षा, आपदा प्रबंधन, साइबर सुरक्षा, विद्युत अधोसंरचना और निवेश जैसे अहम मुद्दों को प्राथमिकता के साथ रखा गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक मुख्यमंत्री धामी ने आपदा प्रबंधन को लेकर राज्य की भौगोलिक परिस्थितियों और संवेदनशीलता पर विस्तार से जानकारी दी और केंद्र से आपदा राहत एवं पुनर्वास के लिए विशेष सहायता की मांग की। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड एक आपदा संवेदनशील राज्य है, जहां पर्वतीय क्षेत्रों में भूस्खलन, बादल फटने और बाढ़ जैसी घटनाएं आम हैं। इन परिस्थितियों में त्वरित राहत एवं बचाव के लिए संसाधनों को सुदृढ़ करना आवश्यक है।

साइबर अपराध पर सीएम ने कही ये बड़ी बात
बता दें कि मुख्यमंत्री ने साइबर अपराधों की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए देहरादून में 'साइबर सेंटर ऑफ एक्सीलेंस' की स्थापना का प्रस्ताव भी गृहमंत्री के समक्ष रखा। उन्होंने इसके लिए 63.60 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता स्वीकृत करने का अनुरोध किया। मुख्यमंत्री ने बताया कि यह सेंटर न केवल साइबर अपराध की रोकथाम में सहायक होगा, बल्कि युवाओं को साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में प्रशिक्षण और रोजगार के अवसर भी प्रदान करेगा।

सीएम ने उठाए ये मुद्दे
बैठक में मुख्यमंत्री ने राज्य में बिजली आपूर्ति व्यवस्था को सुदृढ़ करने हेतु विद्युत अधोसंरचना के आधुनिकीकरण का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने पर्वतीय क्षेत्रों में निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए केंद्र से सहायता मांगी। इसके साथ ही उन्होंने उत्तराखंड में निवेश बढ़ाने के लिए राज्य में चल रही औद्योगिक योजनाओं और आवश्यक बुनियादी ढांचे के विकास की जानकारी दी।

शाह ने सीएम को दिया सहायता आश्वासन
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गृहमंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री की बातों को गंभीरता से सुना और उन्हें राज्य के विकास से जुड़ी हरसंभव सहायता का भरोसा दिया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार उत्तराखंड को हर क्षेत्र में सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। बैठक सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई और इसे राज्य के विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

Location :