हिंदी
रुद्रप्रयाग के गबनीगांव में आधी रात जनरल स्टोर में भीषण आग लग गई। फायर सर्विस, पुलिस और स्थानीय लोगों की संयुक्त कोशिश से आग पर काबू पाया गया। कोई जनहानि नहीं।
जनरल स्टोर में लगी आग
Rudraprayag: रुद्रप्रयाग जिले के गबनीगांव में बीती रात एक जनरल स्टोर में लगी आग ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी। आग इतनी तेज थी कि दुकान के बाहर खड़े वाहन भी उसकी चपेट में आ गए। आग का धुआं और लपटें देखते ही लोगों में अफरा-तफरी मच गई लेकिन मौके पर पहुंचे फायर सर्विस और पुलिस कर्मियों ने भारी मशक्कत के बाद हालात को काबू में कर लिया। गनीमत रही कि हादसे में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई।
सूचना के अनुसार, शुक्रवार देर रात करीब 1:30 बजे जिला नियंत्रण कक्ष को बताया गया कि चंद्रापुरी से 3-4 किलोमीटर दूर स्थित नेगी जनरल स्टोर एवं होटल में अचानक आग भड़क उठी। खबर की गंभीरता देखते हुए रुद्रप्रयाग फायर सर्विस और थाना अगस्त्यमुनि की टीमें तुरंत घटनास्थल के लिए रवाना हो गईं। आधी रात की घटना होने के बावजूद आसपास के लोग भी मौके पर जुट गए।
जब टीमें मौके पर पहुंचीं तो आग पूरी दुकान को खा चुकी थी। जलने की गंध, धुआं और गर्मी से हालात बेकाबू होते जा रहे थे। बाहर खड़े दो वाहन भी आग में झुलस गए। फायर सर्विस के जवानों ने स्थानीय पुलिस और आम जनता के साथ मिलकर तेजी से राहत-बचाव का काम शुरू किया। आग को रिहायशी इलाके में फैलने से रोकना सबसे बड़ी चुनौती थी। जिसे समय रहते संभाल लिया गया।
इस पूरे ऑपरेशन में रिन्यू जल ऊर्जा कुण्ड के कर्मचारियों ने भी बड़ा सहयोग दिया। अपने निजी वाहनों से लगातार पानी पहुंचाकर उन्होंने आग बुझाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। पानी की लगातार सप्लाई से ही आग पर काबू तेजी से पाया जा सका।
रुद्रप्रयाग के इस गांव ने लिया ऐसा फैसला, जो पूरे इलाके में बन सकता है मिसाल, जानें क्या…
काफी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह नियंत्रण पा लिया गया। प्रशासन की ओर से जानकारी दी गई कि हादसे में किसी की जान नहीं गई लेकिन आर्थिक नुकसान काफी है। राजस्व विभाग और पुलिस टीम अब नुकसान का आंकलन कर रही है। प्रथम दृष्टया माना जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी हो सकती है लेकिन जांच के बाद ही तथ्य स्पष्ट होंगे।