

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज किया “स्वास्थ्य के प्रहरी” का लोकार्पण किया और राष्ट्रीय पुरस्कार ने लेखक को सम्मानित किया। पढ़ें पूरी खबर
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (सोर्स- इंटरनेट)
Dehradun: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को राजकीय आवास में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में प्रसिद्ध बाल साहित्यकार एवं राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित लेखक ललित शौर्य की नवीनतम पुस्तक "स्वास्थ्य के प्रहरी" का लोकार्पण किया। यह पुस्तक स्वास्थ्य विषय पर आधारित एक प्रेरणादायी कृति है, जो समाज के सभी वर्गों को जागरूकता का संदेश देती है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर लेखक की रचनात्मकता और सामाजिक सरोकारों की सराहना करते हुए कहा, “ललित शौर्य की यह पुस्तक केवल बच्चों के लिए नहीं, बल्कि समाज के हर वर्ग को स्वास्थ्य के प्रति सजग और जागरूक करने का कार्य करेगी। यह पुस्तक हमारे समय की आवश्यकता है और आने वाली पीढ़ियों को स्वास्थ्य के प्रति जिम्मेदार नागरिक बनने की दिशा में प्रेरित करेगी।”
उन्होंने यह भी कहा कि "स्वास्थ्य के प्रहरी" न केवल मनोरंजन और ज्ञानवर्धन का माध्यम है, बल्कि यह आम जनमानस को स्वच्छ जीवनशैली और स्वास्थ्य के मूल सिद्धांतों से जोड़ने का सशक्त प्रयास है। बता दें कि मुख्यमंत्री ने ऐसे रचनात्मक प्रयासों को समाज के लिए अत्यंत आवश्यक बताते हुए अन्य लेखकों और शिक्षकों से भी आग्रह किया कि वे बच्चों और युवाओं के लिए ऐसी ज्ञानवर्धक सामग्री को बढ़ावा दें।
ललित शौर्य ने भी साझा किए अपने विचार
पुस्तक लोकार्पण समारोह में राज्य के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, शिक्षाविद, लेखक, साहित्यप्रेमी एवं सामाजिक कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान लेखक ललित शौर्य ने भी अपने विचार साझा किए। उन्होंने कहा कि यह पुस्तक उनके लंबे शोध और अनुभव का परिणाम है, जिसका उद्देश्य बच्चों के साथ-साथ युवाओं और अभिभावकों को भी स्वास्थ्य के प्रति संवेदनशील बनाना है।
मुख्यमंत्री ने लेखक को दी शुभकामनाएं
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि "स्वास्थ्य के प्रहरी" में संतुलित आहार, स्वच्छता, योग, मानसिक स्वास्थ्य और नियमित दिनचर्या जैसे विषयों को रोचक शैली में प्रस्तुत किया गया है, जिससे यह पुस्तक शिक्षण संस्थानों, पुस्तकालयों और अभिभावकों के लिए भी उपयोगी सिद्ध हो सकती है। कार्यक्रम के अंत में मुख्यमंत्री ने लेखक को शुभकामनाएं दीं और आशा व्यक्त की कि यह पुस्तक उत्तराखंड सहित पूरे देश में स्वास्थ्य जागरूकता के अभियान को सशक्त बनाएगी।