उत्तराखंड में हुआ चिट फंड घोटाला अब जाएगा CBI के पास, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने लिया एक्शन, जानें पूरा मामला
ULCC चिट फंड घोटाला उत्तराखंड का अब तक का सबसे बड़ा निवेश घोटाला माना जा रहा है। हजारों आम लोग जिन्होंने अपने जीवन की पूंजी इस कंपनी में लगा दी थी, अब न्याय की उम्मीद कर रहे हैं। CBI जांच से यह उम्मीद की जा रही है कि मामले की तह तक जाकर न सिर्फ दोषियों को सजा मिलेगी, बल्कि लोगों की राशि भी वापस दिलाई जा सकेगी।