नैनीताल में CM Dhami का जनसंवाद: समस्याएं सुनते ही मौके पर दिए कार्रवाई के आदेश

नैनीताल में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के दौरे के दौरान लोगों में उम्मीदों की लहर दिखी। विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे लोगों ने अपनी समस्याएँ रखीं, जिन पर सीएम ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। पंगोट–देचौड़ी सड़क अनुमोदन से ग्रामीणों में खुशी छा गई। स्कूल भवन और स्टाफ की मांग पर भी तुरंत आदेश जारी किए गए।

Nainital: उत्तराखंड के नैनीताल में गुरुवार का दिन जनता के लिए खास बन गया, जब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी प्रशासनिक अकादमी पहुंचे। उनके आगमन की सूचना पर कई क्षेत्रों से लोग अपनी समस्याएँ लेकर पहुंचे। सीएम धामी ने बिना किसी औपचारिकता के हर व्यक्ति की बात धैर्य से सुनी और तत्काल समाधान का भरोसा दिया।

उनसे मिलकर लोग राहत महसूस करते नजर आए। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि जनता की प्रत्येक शिकायत पर तुरंत कार्रवाई की जाए, चाहे वह सड़क, शिक्षा, पानी या किसी अन्य बुनियादी सुविधा से जुड़ा मामला हो।

पंगोट–देचौड़ी सड़क मंजूरी से झूम उठे ग्रामीण

इस कार्यक्रम में ग्राम सौड़ के ग्रामीणों के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी। उन्होंने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर पंगोट–देचौड़ी सड़क निर्माण को मंजूरी मिलने पर उनका आभार जताया। ग्रामीणों ने बताया कि पिछले कई वर्षों से सड़क निर्माण की मांग लंबित पड़ी थी। अब जाकर मंजूरी मिलने से ग्रामीणों की लंबे समय से चली आ रही परेशानी खत्म हो गई है।

सड़क बनने से न केवल आवागमन में सुधार होगा, बल्कि चिकित्सा, शिक्षा और व्यापार जैसी मूलभूत आवश्यकताओं तक पहुंच भी आसान हो जाएगी। ग्रामीणों ने कहा कि यह सड़क पूरे इलाके के विकास की दिशा में बड़ा कदम होगी और लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी को काफी हद तक आसान बनाएगी।

नैनीताल में ठंड से कोई परेशान नहीं होगा: उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी का बड़ा फैसला, सभी डीएम अलर्ट

शिक्षा पर फोकस

मुलाकात के दौरान ग्रामीणों ने राजकीय इंटर कॉलेज सौड़ की हालत पर भी चिंता जताई। उन्होंने बताया कि स्कूल में अध्यापकों की कमी है, जिससे बच्चों की पढ़ाई बुरी तरह प्रभावित हो रही है। इसके अलावा स्कूल भवन जर्जर स्थिति में पहुंच चुका है और नए भवन की आवश्यकता काफी समय से है।

CM Dhami

नैनीताल झील किनारे पहुंचे CM धामी (सोर्स- एक्स/सीए धामी)

मुख्यमंत्री धामी ने इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी को मौके पर ही आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शिक्षा से जुड़ी समस्याओं पर किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और जल्द ही स्कूल में शिक्षकों की तैनाती तथा भवन निर्माण को प्राथमिकता दी जाएगी।

कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की बड़ी मौजूदगी

दौरे के दौरान पूरा परिसर प्रशासनिक गतिविधियों से सराबोर रहा। कार्यक्रम में विधायक सरिता आर्या, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट, दर्जा मंत्री अनिल कपूर डब्बू, कुमाऊं मंडल के आयुक्त दीपक रावत, कुमाऊं की पुलिस महानिरीक्षक रिद्धिम अग्रवाल, जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल और एसएसपी मंजूनाथ टीसी सहित कई अधिकारी मौजूद रहे। इन अधिकारियों की मौजूदगी से स्पष्ट था कि सरकार स्थानीय समस्याओं को गंभीरता से सुनने और तुरंत समाधान देने के लिए पूरी टीम के साथ मैदान में उतरी है।

नैनीताल की सुबह बनी खास: मॉर्निंग वॉक में जनता के बीच पहुंचे CM धामी, ली विकास कार्यों की ग्राउंड रिपोर्ट

जनता के साथ संवाद का अनोखा माहौल

कार्यक्रम में ऐसा माहौल बना मानो पूरा प्रशासन जनता के बीच बैठ गया हो। लोग अपनी दैनिक समस्याएँ लेकर आ रहे थे और मुख्यमंत्री धामी उन्हें ध्यानपूर्वक सुन रहे थे। चाहे सड़क की बात हो, स्कूल की जरूरतें हों या ग्रामीण सुविधाओं का विस्तार हर मुद्दे पर मुख्यमंत्री ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को तत्परता से एक्शन लेने को कहा।
लोगों ने भी खुलकर अपनी बातें रखीं और इस बात की सराहना की कि मुख्यमंत्री ने बिना देरी किए हर मामले पर संज्ञान लिया।

Location : 
  • Nainital

Published : 
  • 27 November 2025, 3:02 PM IST