Nainital: लालकुआं में युवती से छेड़छाड़ की कोशिश, परिजन और राहगीर बने ढाल; जानें क्या है मामला?

देर रात नैनीताल जिले के लालकुआं की एक सुनसान सड़क पर ऐसा कुछ हुआ, जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी। कुछ ही पलों में हालात बदल गए और एक साहसी कदम ने सबको चौंका दिया। आखिर यह हिम्मत किसने दिखाई और क्या हुआ? जानिए पूरी कहानी।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 31 October 2025, 1:00 PM IST
google-preferred

Nainital: पंतनगर सिडकुल की एक कंपनी में कार्यरत युवती के साथ छेड़छाड़ और जबरन गाड़ी में खींचने की कोशिश का मामला गुरुवार रात सामने आया। घटना लालकुआं कोतवाली के पास की है, जहां स्कॉर्पियो सवार तीन युवकों ने युवती को घर लौटते समय परेशान किया।

युवती के शोर मचाने और परिजनों के मौके पर पहुंचने से आरोपियों की मंशा नाकाम रही। लोगों ने तीनों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।

घटना की पूरी जानकारी

घटना गुरुवार देर रात करीब साढ़े 11 बजे की है। जानकारी के अनुसार, कोतवाली क्षेत्र के निकट रहने वाली युवती पंतनगर सिडकुल की एक कंपनी में कार्यरत है। रोजाना की तरह वह कंपनी की बस से ड्यूटी खत्म कर हाईवे पर उतरी। उसका घर वहां से मात्र 10 मीटर की दूरी पर था।

उसी दौरान पीछे से सफेद रंग की स्कॉर्पियो कार आई, जिसमें तीन युवक सवार थे। युवकों ने युवती को देखकर अशोभनीय टिप्पणी करनी शुरू कर दी। कुछ दूरी पर जाकर उन्होंने युवती का रास्ता रोका और उसे जबरन गाड़ी में खींचने की कोशिश की।

लालकुआं में वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, अर्टिगा से बेशकीमती सागौन की लकड़ी बरामद

परिजनों और राहगीरों ने दिखाई सजगता

युवती ने शोर मचाया और किसी तरह खुद को छुड़ाकर घर की ओर भागी। शोर सुनते ही उसके परिजन और आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। राहगीरों की मदद से उन्होंने तीनों युवकों को पकड़ लिया और उनकी जमकर पिटाई कर दी। इसके बाद उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया गया।

कोतवाल बृजमोहन राणा ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर तीनों आरोपियों अनिल कुमार आर्य निवासी राजीव नगर प्रथम बिंदुखत्ता, चंदन आर्य और विनोद आर्य निवासी शिव मंदिर कार रोड बिंदुखत्ता को हिरासत में लिया गया है। स्कॉर्पियो गाड़ी को भी कब्जे में ले लिया गया है और मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

युवती को जबरन खींचने की कोशिश (सोर्स- गूगल)

हिम्मत की मिसाल बनी युवती

घटना के दौरान युवती के बाएं हाथ में प्लास्टर बंधा हुआ था, फिर भी उसने हिम्मत नहीं हारी। जब परिजन मौके पर पहुंचे, तो युवती ने स्कॉर्पियो पर पत्थर बरसाए और आरोपियों पर भी जवाबी वार किए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है, जिसमें युवती की बहादुरी को लोग सलाम कर रहे हैं।

महिला सुरक्षा पर सख्त रुख

पुलिस ने कहा है कि तीनों आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड की जांच की जाएगी। एएसपी मनोज कत्याल ने बताया कि महिला सुरक्षा पुलिस की प्राथमिकता है। सिडकुल की कंपनियों के अधिकारियों से बातचीत कर महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि कंपनी बस स्टॉपेज के पास पुलिस कर्मियों की तैनाती की जाएगी ताकि देर रात लौटने वाली कामकाजी महिलाओं को सुरक्षा का एहसास हो।

Nainital: हत्या या हादसा? लालकुआं में हाईवे किनारे मिला शव, क्षेत्र में मचा हड़कंप

स्थानीय लोगों में आक्रोश

घटना के बाद लालकुआं क्षेत्र में रोष देखा गया। लोगों ने रात में ही पुलिस चौकी पहुंचकर आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की। सोशल मीडिया पर भी इस घटना को लेकर गुस्सा और युवती की बहादुरी की चर्चा रही। स्थानीय लोगों ने कहा कि पुलिस को ऐसे अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए ताकि भविष्य में कोई भी महिला असुरक्षित महसूस न करे।

Location : 
  • Nainital

Published : 
  • 31 October 2025, 1:00 PM IST