Nainital: अपराध या हादसा? लालकुआं में हाईवे किनारे मिला अज्ञात शव, मचा हड़कंप

नैनीताल जिले के लालकुआं कोतवाली क्षेत्र में इंडियन ऑयल डिपो के पास एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 5 October 2025, 10:41 AM IST
google-preferred

Nainital: उत्तराखंड के नैनीताल जिले से एक बड़ी और हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है, जिसे पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया है। बता दें कि लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत इंडियन ऑयल डिपो के समीप एक अज्ञात शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। शव हाईवे किनारे उस मार्ग पर पाया गया जो नरूला स्टोन क्रेशर की ओर जाता है। सुबह के समय स्थानीय लोगों ने जब शव देखा, तो तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।

मौके पर पहुंची पुलिस

मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर आसपास के क्षेत्र में पूछताछ शुरू कर दी है। प्रथम दृष्टया शव की पहचान नहीं हो सकी है। शव की स्थिति से अंदेशा लगाया जा रहा है कि यह मामला या तो दुर्घटना का हो सकता है या फिर किसी साजिश का हिस्सा।

नैनीताल में 14 वर्षीय किशोरी ने दिया बच्ची को जन्म, आरोपी युवक गिरफ्तार

मृतक के पास से कुछ नहीं मिला

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पुलिस ने बताया कि शव एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति का प्रतीत हो रहा है, जिसकी जेब में कोई पहचान पत्र या मोबाइल नहीं मिला है। घटनास्थल के आसपास भी कोई सुराग नहीं मिला जिससे मृतक की पहचान की जा सके।

मामले पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक का बयान

कोतवाली प्रभारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आसपास के थानों में लापता व्यक्ति की जानकारी साझा कर दी गई है। जांच के बाद ही स्पष्ट होगा कि यह हत्या है, दुर्घटना या प्राकृतिक मौत।

पुलिस क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है और आसपास के गांवों व मजदूर बस्तियों में पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।

दीपावली पर फिर खिलेगा नैनीताल का पर्यटन, एडवांस बुकिंग ने कारोबारियों के चेहरे पर लौटाई मुस्कान

स्थानीय लोगों में भय

स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर भय और चिंता का माहौल है। कुछ लोगों का कहना है कि हाईवे के किनारे सुरक्षा की दृष्टि से प्रकाश व्यवस्था और पेट्रोलिंग की जरूरत है, ताकि इस तरह की घटनाएं रोकी जा सकें। फिलहाल पुलिस सभी संभावित कोणों से जांच कर रही है।

Location : 
  • Nainital

Published : 
  • 5 October 2025, 10:41 AM IST