

बरसात से प्रभावित नैनीताल का पर्यटन कारोबार दीपावली पर नई रफ्तार पकड़ने की उम्मीद में है। होटलों में पच्चीस फीसदी से ज्यादा एडवांस बुकिंग हो चुकी है और भीमताल, सातताल, नौकुचियाताल, रामगढ़ और मुक्तेश्वर जैसे हिल स्टेशनों पर दीपावली सीजन में सैलानियों की भीड़ उमड़ने की संभावना है।
नैनीताल का पर्यटन
नैनीताल: पहाड़ों में हुई भारी बारिश और आपदा से इस बार का पर्यटन सीजन फीका पड़ गया था। होटल से लेकर बाजार तक सन्नाटा सा नजर आ रहा था और कारोबारियों को भारी नुकसान उठाना पड़ा। लेकिन अब दीपावली के मौके पर हालात बदलते दिख रहे हैं। त्योहार की रौनक ने नैनीताल के साथ साथ आसपास के पर्यटन स्थलों में फिर से नई उम्मीद जगा दी है।
लॉन्ग-वीकेंड से लेकर दीपावली तक होटलों में भीड़
होटल कारोबारियों के अनुसार, इस बार नवरात्र में सीजन कमजोर रहा और उम्मीद के मुताबिक सैलानी नहीं पहुंचे। लेकिन अब अठारह अक्टूबर से लेकर तीस अक्टूबर तक के लिए लगातार बुकिंग आ रही है। अभी तक पच्चीस प्रतिशत से ज्यादा एडवांस बुकिंग हो चुकी है और जैसे जैसे त्योहार नजदीक आएगा यह आंकड़ा और बढ़ने की संभावना है। कारोबारियों का कहना है कि देशभर से लोग नैनीताल की ओर रुख कर रहे हैं और लंबे वीकेंड से लेकर दीपावली तक होटलों में भीड़ बढ़नी तय है।
Suicide in Nainital: रामनगर में बदायूं के मजदूर ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, परिजनों में पसरा मातम
एडवेंचर एक्टिविटीज बारिश के कारण बंद
नैनीताल के अलावा भीमताल सातताल नौकुचियाताल रामगढ़ और मुक्तेश्वर जैसे शांत और प्राकृतिक खूबसूरती से भरपूर इलाकों में भी पर्यटकों के पहुंचने की संभावना जताई जा रही है। इन जगहों पर होमस्टे और रिसॉर्ट मालिकों के पास लगातार पूछताछ हो रही है। इसके साथ ही कैंची धाम आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। कारोबारियों का कहना है कि अब लोग सिर्फ घूमने ही नहीं बल्कि साहसिक गतिविधियों में भी रुचि दिखा रहे हैं। पैराग्लाइडिंग जैसी एडवेंचर एक्टिविटीज बारिश के कारण बंद हो गई थीं लेकिन अब इनके शुरू होते ही लोगों का उत्साह और बुकिंग दोनों तेजी से बढ़ रहे हैं।
आरएसएस के शताब्दी वर्ष पर जानिये संघ की सांस्कृतिक चेतना से राष्ट्रनिर्माण तक का दिलचस्प सफर
दीपावली का यह सीजन देगा कारोबार को नई उड़ान
व्यापारियों का मानना है कि आपदा से हुए नुकसान की भरपाई धीरे धीरे होने लगी है और दीपावली का यह सीजन कारोबार को नई उड़ान देने वाला साबित होगा। बाजारों में रौनक लौटने लगी है और स्थानीय लोगों से लेकर कारोबारियों तक सभी को इस बार अच्छी कमाई की उम्मीद है।