दीपावली पर फिर खिलेगा नैनीताल का पर्यटन, एडवांस बुकिंग ने कारोबारियों के चेहरे पर लौटाई मुस्कान
बरसात से प्रभावित नैनीताल का पर्यटन कारोबार दीपावली पर नई रफ्तार पकड़ने की उम्मीद में है। होटलों में पच्चीस फीसदी से ज्यादा एडवांस बुकिंग हो चुकी है और भीमताल, सातताल, नौकुचियाताल, रामगढ़ और मुक्तेश्वर जैसे हिल स्टेशनों पर दीपावली सीजन में सैलानियों की भीड़ उमड़ने की संभावना है।