नैनीताल में दशहरा और वीकेंड पर पर्यटकों की भीड़; चार महीने की सुस्ती के बाद लौट रही रौनक

नैनीताल में शनिवार शाम से ही पर्यटक नैनीताल पहुंचने लगे हैं। शहर पहुंचे पर्यटकों ने नैनी झील में नौकायन का आनंद लिया और मॉल रोड पर जमकर खरीदारी भी की। लंबे समय से सूनी पड़ी होटल और पार्किंगें अब पर्यटकों से गुलजार हो रही हैं।

Nainital: नैनीताल में आखिरकार चार महीने की मंदी के बाद नैनीताल में एक बार फिर पर्यटकों की आमद बढ़ने लगी है। दशहरा और वीकेंड के मौके पर नैनीताल समेत आसपास के पर्यटन स्थलों में पर्यटकों की भीड़ देखने को मिली। लंबे समय से सूनी पड़ी होटल और पार्किंगें अब पर्यटकों से गुलजार हो रही हैं।

दूसरी ओर शनिवार शाम से ही पर्यटक नैनीताल पहुंचने लगे हैं। शहर पहुंचे पर्यटकों ने नैनी झील में नौकायन का आनंद लिया और मॉल रोड पर जमकर खरीदारी भी की। इसके अलावा पर्यटक नैनी पीक में ट्रैकिंग कर रहे हैं और शहर के प्रमुख पर्यटन स्थलों जैसे जूम लैंड, चिड़ियाघर और वाटर फॉल में खासी चहल-पहल दिखाई दे रही है। साथ ही प्रसिद्ध कैंची धाम में भी श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी।

नैनीताल

रामनगर में हाथी का अजब कारनामा, मंदिर की सीढ़ियों पर चढ़कर मचाया तहलका, देखें वीडियो

आपको जानकारी के लिए बतादें कि नैनीताल होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष दिग्विजय सिंह बिष्ट ने बताया कि चार महीने की सुस्ती के बाद यह पहला मौका है जब दशहरा वीकेंड पर पर्यटकों की संख्या संतोषजनक स्तर पर पहुंची है। उन्होंने कहा कि अगर यही रुझान रहा तो आने वाले दिनों में होटल व्यवसाय को बड़ी राहत मिलेगी।

अध्यक्ष गिरीश भट्ट ने कहा...

वहीं, दोपहिया टैक्सी बाइक एसोसिएशन के अध्यक्ष गिरीश भट्ट ने कहा कि इस वीकेंड में पर्यटकों की संख्या पिछले महीनों की तुलना में कहीं अधिक रही। इसका असर टैक्सी और बाइक बुकिंग पर भी साफ दिखाई दिया। स्थानीय कारोबारियों का कहना है कि त्योहारों का मौसम आगे और बेहतर व्यावसायिक अवसर लेकर आएगा।

Uttarakhand: सीबीआई जांच से हड़कंप, लालकुआं के पूर्व विधायक ने सीएम धामी के फैसले को बताया गेम चेंजर

नैनीताल पर्यटन एक हिल स्टेशन का आकर्षक अनुभव प्रदान करता है, जो अपनी नैनी झील, पहाड़ियों और प्राकृतिक सुंदरता के लिए जाना जाता है। यहाँ आप मॉल रोड, नैनी झील, उच्च स्थलीय प्राणी उद्यान (चिड़ियाघर), और रज्जु मार्ग (रोपवे) का आनंद ले सकते हैं। कैंची धाम और इको केव गार्डन भी दर्शनीय स्थल हैं, और घुड़सवारी जैसे कई मनोरंजक गतिविधियाँ भी उपलब्ध हैं।

Location : 
  • Nainital

Published : 
  • 4 October 2025, 4:10 PM IST