गिफ्ट नहीं, जिम्मेदारी दें: वित्त मंत्रालय की सख्त सलाह, जानें क्यों उठी गिफ्ट प्रथा पर आपत्ति?
वित्त मंत्रालय के आर्थिक सलाहकार डॉ. सुमंत्र पाल ने CPSEs में दीवाली और अन्य त्योहारों पर गिफ्ट देने की प्रथा खत्म करने की सिफारिश की है। यह सलाह कर्मचारियों के बीच भारी असंतोष का कारण बनी है, जिसे कई संगठनों ने मनोबल गिराने वाला बताया है। विवाद गहराता जा रहा है कि क्या यह कदम आर्थिक अनुशासन है या कर्मचारी अधिकारों में कटौती?