

जनपद हरिद्वार के भोगपुर क्षेत्र में अवैध खनन के खिलाफ प्रशासन ने बड़ा एक्शन लिया है। इस छापेमारी से खनन माफियाओं के होश उड़ गए।
अवैध खनन माफियाओं पर बड़ा एक्शन
Haridwar: जनपद हरिद्वार के भोगपुर क्षेत्र में अवैध खनन के खिलाफ एक बार फिर प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाया है। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के नेतृत्व में देर रात एक बड़ी छापेमारी की गई, जिसमें खनन माफियाओं के होश उड़ गए। यह कार्रवाई पूर्व में प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर की गई, जिसमें भोगपुर क्षेत्र में बड़े पैमाने पर अवैध खनन की जानकारी दी गई थी।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार जिलाधिकारी दीक्षित ने खनन विभाग की टीम के साथ मिलकर मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। छापेमारी के दौरान प्रशासन ने एक पोकलेन मशीन, एक जेसीबी, 210 टायर वाला एक बड़ा डंपर और दो ट्रॉलियां अवैध खनन में लिप्त पाए जाने पर जब्त कर दीं। सभी मशीनों को तत्काल प्रभाव से सील कर कार्रवाई की गई।
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने विभिन्न माध्यम से प्राप्त सूचना पर तत्काल संज्ञान लेते हुए जिला खान अधिकारी को विभागीय दल के साथ छापेमारी के निर्देश दिए थे। टीम ने बीती शनिवार देर रात भोगपुर क्षेत्र में छापेमारी की। देर रात खनन विभाग की छापेमारी से अवैध खनन कारोबारियों में हड़कंप मच रहा।
सूत्रों के अनुसार, यह अवैध खनन सरकार को राजस्व की भारी हानि पहुंचा रहा था और इसके पीछे संगठित गिरोह का हाथ होने की भी आशंका जताई जा रही है। जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि जनपद में किसी भी सूरत में अवैध खनन को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और ऐसे लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।
Haridwar: धर्मनगरी में धर्म की आड़ में ऐसे फलफूल रहा नशे का कारोबार
जानकारी के अनुसार इस कार्रवाई की खबर फैलते ही अवैध खनन कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। कई स्थानों पर खनन कार्य अचानक रोक दिए गए और मजदूरों को हटाया जाने लगा। डीएम ने चेतावनी दी है कि यदि कोई व्यक्ति दोबारा इस तरह की गतिविधियों में संलिप्त पाया गया तो उसके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट समेत अन्य कठोर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
जिला प्रशासन की यह कार्रवाई न केवल अवैध खनन पर अंकुश लगाने की दिशा में प्रभावी कदम है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि प्रशासनिक मशीनरी पूरी तरह सतर्क और सक्रिय है।