

मुनस्यारी में मतदान ड्यूटी पर जा रहे स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी मनीष पंत की खड़ी चढ़ाई चढ़ते समय हार्ट अटैक से मौत हो गई। खराब मौसम के कारण हेलीकॉप्टर सेवा संभव नहीं हो सकी, शव सड़क मार्ग से लाया गया।
मतदान ड्यूटी पर तैनात कर्मी की मौत
Pithoragarh: आगामी चुनावों की तैयारियों के बीच उत्तराखंड के मुनस्यारी क्षेत्र से एक दुखद घटना सामने आई है। जहां मतदान ड्यूटी पर तैनात एक कर्मी की खड़ी चढ़ाई चढ़ते समय हार्ट अटैक से मौत हो गई। मृतक की पहचान मनीष पंत के रूप में हुई है, जो स्वास्थ्य विभाग में वरिष्ठ सहायक के पद पर कार्यरत थे। बता दें कि वह पोलिंग पार्टी के साथ मुनस्यारी के प्राथमिक विद्यालय गोल्फा बूथ की ओर जा रहे थे, जो मुख्य मार्ग से लगभग चार किलोमीटर की पैदल दूरी पर स्थित है।
मौसम और रास्ते की कठिनाई बनी जानलेवा
मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार को मतदान टीम को खराब मौसम और लगातार बारिश के बीच दुर्गम पहाड़ी रास्तों से होकर बूथ तक पैदल पहुंचना पड़ा। खड़ी चढ़ाई और भारी बैग उठाकर चलने के दौरान मनीष पंत को अचानक सीने में तेज दर्द हुआ। कुछ ही पलों में वह बेहोश होकर गिर पड़े। बताते चलें कि टीम ने मौके पर उनकी मदद करने की पूरी कोशिश की, लेकिन थोड़ी देर में ही उनकी मौत हो गई।
हेलीकॉप्टर से शव लाने की कोशिश नाकाम
जिला प्रशासन द्वारा हेलीकॉप्टर के जरिए शव को लाने की कोशिश की गई, लेकिन खराब मौसम के कारण उड़ान संभव नहीं हो पाई। अंततः शव को सड़क मार्ग से पिथौरागढ़ लाया गया। बता दें कि गुरुवार सुबह पोस्टमॉर्टम के बाद शव को उनके निवास स्थान ले जाया गया, जहां शोक का माहौल व्याप्त था।
अधिकारियों ने दी अंतिम विदाई
मनीष पंत के निधन की खबर मिलते ही जिलाधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी (CMO) समेत प्रशासनिक और स्वास्थ्य विभाग के कई अधिकारी उनके घर पहुंचे। भारी संख्या में स्थानीय लोग भी अंतिम दर्शन के लिए जुटे। बाद में उनका पार्थिव शरीर रामेश्वर घाट ले जाया गया, जहाँ अंतिम संस्कार किया गया।
परिवार और विभाग में शोक की लहर
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मनीष पंत एक समर्पित कर्मचारी माने जाते थे। चुनावी ड्यूटी के प्रति उनकी निष्ठा की चर्चा उनके साथियों के बीच आम थी। उनके असामयिक निधन से न सिर्फ उनका परिवार, बल्कि पूरा स्वास्थ्य विभाग और स्थानीय प्रशासन शोक में डूबा हुआ है। फिलहाल मृतक के घर में मातम छाया हुआ है।