पंचायत चुनाव से पहले पुलिस की बड़ी कार्यवाही…मतदाताओं को लुभाने की साजिश नाकाम, जाने पूरा मामला

पंचायत चुनाव से पहले दून पुलिस की बड़ी कार्यवाही मतदाताओं को लुभाने की साजिश नाकाम, लग्जरी कार और स्कूटी मे मिला… पढ़ें पूरी खबर

देहरादून: आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने के लिए देहरादून पुलिस पूरी मुस्तैदी के साथ सक्रिय है। इसी क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को अवैध शराब, मादक पदार्थों एवं आपराधिक गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं।

कुल 12 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद

इन्हीं निर्देशों के अनुपालन में थाना सेलाकुई पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए पंचायत चुनाव में मतदाताओं को लुभाने की साजिश को विफल कर दिया है। पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से कुल 12 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद कर दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।

रॉयल स्टैग और इंपिरियल ब्लू ब्रांड

पुलिस टीम ने रूटीन चेकिंग के दौरान लेबर चौक के पास एक सफेद रंग की ब्रेजा कार को रोका। कार की तलाशी लेने पर चालक विशाल रावत निवासी ग्राम हरपुर, थाना सेलाकुई के कब्जे से 10 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुई। इनमें रॉयल स्टैग और इंपिरियल ब्लू ब्रांड की बोतलें शामिल हैं, जो आमतौर पर महंगे दामों पर बिकती हैं और चुनावों में मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए इस्तेमाल की जाती हैं।

दोनों आरोपियों ने कबूल किया

वहीं दूसरी ओर पुलिस ने पुरानी पुलिस चौकी सेनन की के पास से शिवम कश्यप निवासी ग्राम टी पेरूपुर, थाना सहसपुर को स्कूटी समेत पकड़ा। उसके कब्जे से दो पेटी 8PM गोल्ड व्हिस्की बरामद की गई। पूछताछ में दोनों आरोपियों ने कबूल किया कि यह शराब पंचायत चुनाव के दौरान मतदाताओं को बांटने के लिए मंगाई गई थी।

आगे की जांच

थाना प्रभारी पीडी भट्ट के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में पुलिस टीम के सदस्य जितेंद्र कुमार, महेंद्र सिंह और प्रवीण कुमार शामिल रहे। पुलिस ने दोनों तस्करों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है।

पंचायत चुनाव को निष्पक्ष

दून पुलिस की यह तत्परता आगामी पंचायत चुनाव को निष्पक्ष बनाने के लिए एक सराहनीय कदम माना जा रहा है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने चेतावनी दी है कि ऐसे असामाजिक तत्वों के खिलाफ लगातार अभियान जारी रहेगा ताकि किसी भी कीमत पर लोकतांत्रिक प्रक्रिया को दूषित न होने दिया जाए।

पुलिस प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि कहीं भी अवैध शराब, नकदी या अन्य कोई संदिग्ध गतिविधि नजर आए तो तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचित करें। देहरादून पुलिस की इस मुहिम से चुनावी माहौल में शांति और पारदर्शिता बनाए रखने में मदद मिलेगी।

Lucknow: होटल में गर्लफ्रेंड से मिलने आए युवक ने की फायरिंग, होटलकर्मी की मौत, आरोपी गिरफ्तार

 

Location : 
  • Dehradun

Published : 
  • 22 July 2025, 3:09 PM IST