Lucknow: होटल में गर्लफ्रेंड से मिलने आए युवक ने की फायरिंग, होटलकर्मी की मौत, आरोपी गिरफ्तार

लखनऊ के विकल्प खंड स्थित होटल में गर्लफ्रेंड से मिलने आए युवक ने नशे में फायरिंग कर दी, जिसमें होटलकर्मी दिवाकर यादव की मौत हो गई। आरोपी और युवती को पुलिस ने गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 22 July 2025, 2:59 PM IST
google-preferred

Lucknow: राजधामी लखनऊ के विकल्प खंड स्थित ईशान इन होटल में सोमवार देर रात एक दिल दहला देने वाली वारदात हुई। होटल में ठहरी युवती से मिलने आए युवक ने नशे की हालत में फायरिंग कर दी, जिसमें होटल कर्मचारी दिवाकर यादव की गोली लगने से मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी युवक आकाश तिवारी और युवती को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ जारी है। वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

नशे में धुत प्रेमी ने की वारदात
जानकारी के मुताबिक, दिवाकर यादव (20) जयसिंहपुर, सुल्तानपुर का रहने वाला था और होटल में रूम सर्विस का काम करता था। यह होटल बाराबंकी निवासी देवेंद्र मिश्रा और उदय सेन यादव की साझेदारी में संचालित होता है। सोमवार देर रात करीब 12:30 से 1 बजे के बीच होटल में ठहरी गोरखपुर निवासी युवती खुशी नशे की हालत में फोन पर बात करते हुए बाहर निकली थी। तभी उसका बॉयफ्रेंड आकाश तिवारी होटल पहुंचा और विवाद के बाद अचानक फायरिंग कर दी।

आरोपी और युवती हिरासत में, पूछताछ जारी
आकाश ने तीन राउंड फायर किए, जिसमें से एक गोली सीधे दिवाकर के गले में जा लगी। गोली लगते ही दिवाकर जमीन पर गिर पड़ा और घायल अवस्था में उसे तुरंत लोहिया अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद आरोपी युवक बाइक छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए कुछ घंटों में ही उसे गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस जांच में बड़ा खुलासा
पुलिस जांच में पता चला कि आरोपी आकाश तिवारी अयोध्या के गोसाईंगंज का रहने वाला है और वर्तमान में लखनऊ के कांतिपुरम कॉलोनी, मटियारी में किराए पर रहता है। वह प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता है। वहीं, युवती इवेंट मैनेजमेंट से जुड़ी है और 16 जुलाई से होटल में ठहरी हुई थी। युवती ने ही घटना वाले दिन आकाश को होटल बुलाया था।

होटल के एक साझेदार उदय सेन यादव ने बताया कि घटना के समय होटल के बाहर वह खुद, देवेंद्र मिश्रा, शुभम शर्मा, होटलकर्मी राहुल और उदय प्रताप सिंह मौजूद थे। युवती अचानक नशे में बाहर निकली और आकाश से मिलने लगी। इसी दौरान विवाद बढ़ा और फायरिंग हो गई।

मामले पर परिजनों का बयान
दिवाकर के परिवार वालों को पहले इस घटना की पूरी जानकारी नहीं थी। उसके छोटे भाई प्रभाकर ने बताया कि दिवाकर चार महीने पहले बुआ के बेटे उदय सेन यादव के साथ लखनऊ आया था। वह घर वालों को ड्राइवर की नौकरी करने की बात कहकर निकला था। होटल में काम करने की जानकारी परिजनों को नहीं थी। पिता सतीश यादव ने बताया कि उन्हें सोमवार रात फोन पर सिर्फ यह बताया गया कि झगड़ा हुआ है, सभी लोग थाने में हैं। लखनऊ पहुंचने पर ही बेटे की हत्या की खबर मिली।

होटल संचालन और सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल
दिवाकर पांच भाई-बहनों में दूसरे नंबर पर था और परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है। फिलहाल, पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और मामले की गहराई से जांच कर रही है। घटना ने शहर की कानून व्यवस्था और होटल इंडस्ट्री में काम कर रहे युवाओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Location : 
  • Lucknow

Published : 
  • 22 July 2025, 2:59 PM IST