

कौशांबी के मंझनपुर थाना क्षेत्र के डडैचा गाँव में बुधवार सुबह एक दुखद घटना घटी, जहां एक पूजा पंडाल में सफाई करते समय युवक को करंट लगने से उसकी मौत हो गई। पढ़ें पूरी खबर
करंट लगने से युवक की मौत
कौशांबी: उत्तर प्रदेश के कौशांबी के मंझनपुर थाना क्षेत्र के डडैचा गाँव में बुधवार सुबह एक दुखद घटना घटी, जहां एक पूजा पंडाल में सफाई करते समय युवक को करंट लगने से उसकी मौत हो गई। शमशाबाद चौकी अंतर्गत डडैचा गाँव में स्थापित दुर्गा पूजा पंडाल में सुबह लगभग 6 बजे यह हादसा हुआ।
मदद से उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल
जानकारी के मुताबिक, गुड्डू मौर्य (25), पुत्र संगम लाल मौर्य, जो मुंबई में प्राइवेट नौकरी करता था और दुर्गा पूजा के लिए अपने घर आया था, पूजा पंडाल की सफाई करने लगा। पंखा सरकाते समय अचानक उसे पंखे से करंट लग गया, जिससे वह बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा। पंडाल में मौजूद लोगों ने तुरंत परिजनों को सूचना दी। परिजन तथा ग्रामीण उसकी मदद से उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन इलाज के दौरान गुड्डू की मौत हो गई।
मौके पर पहुंची और जांच शुरू
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। मृतक के परिवार में चार भाई हैं और घटना के बाद पूरे गांव में शोक का माहौल है। गुड्डू का परिवार इस दुखद खबर से गहरे सदमे में है। पुलिस करंट लगने की वजह और सुरक्षा laxity की जांच कर रही है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों।
गोरखपुर: दहेज हत्या के मामले में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अभियुक्त गिरफ्तार
सुरक्षा प्रबंधों को और सशक्त करने की कोशिश...
मिली जानकारी के मुताबिक, यह घटना दुर्गा पूजा के पावन अवसर पर हुई, जब पूरा गांव उत्सव में मग्न था, परन्तु इस हादसे ने परिवार और समुदाय को दुःख में डूबा दिया। प्रशासन और पुलिस क्षेत्रीय सुरक्षा प्रबंधों को और सशक्त करने की कोशिश कर रहे हैं ताकि पूजा पंडालों में किसी भी प्रकार की तकनीकी खामी से बचा जा सके।
गोरखपुर पुलिस लाइन में SJPU और AHT की मासिक समीक्षा बैठक, महिला-बाल अपराधों पर कड़ा फोकस