गोरखपुर पुलिस लाइन में SJPU और AHT की मासिक समीक्षा बैठक, महिला-बाल अपराधों पर कड़ा फोकस

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर राज करन नय्यर के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक अपराध की अध्यक्षता में रिजर्व पुलिस लाइन सभागार में बैठक की। बाल कल्याण पुलिस इकाई (SJPU) एवं मानव तस्करी निरोधक इकाई (AHT) की मासिक समीक्षा एवं समन्वय बैठक आयोजित की गई। पढिए पूरी खबर

गोरखपुर: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर राज करन नय्यर के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक अपराध की अध्यक्षता में रिजर्व पुलिस लाइन सभागार में बैठक की। बाल कल्याण पुलिस इकाई (SJPU) एवं मानव तस्करी निरोधक इकाई (AHT) की मासिक समीक्षा एवं समन्वय बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में महिलाओं और बच्चियों से जुड़े अपराध, विशेषकर व्यपहरण अपहरण मामलों की गहन समीक्षा की गई तथा इन अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए।

राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग

जानकारी के मुताबिक,  बैठक में बताया गया कि राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग, नई दिल्ली द्वारा संचालित बाल तस्करी से आज़ादी 3.0 अभियान को जनपद में सफल बनाने के लिए सभी विभागों को समन्वित रूप से कार्य करना होगा। इसके अंतर्गत बाल तस्करी की रोकथाम, पीड़ित बच्चों के पुनर्वास और संवेदनशील मामलों के त्वरित निस्तारण पर विशेष जोर दिया गया।

श्रमिकों को वोकेशनल ट्रेनिंग

पुलिस अधीक्षक अपराध ने निर्देशित किया कि श्रम विभाग द्वारा गैर-खतरनाक व्यवसायों एवं नियोजनों में पाए गए किशोर श्रमिकों को वोकेशनल ट्रेनिंग एवं विभागीय योजनाओं का लाभ अनिवार्य रूप से दिलाया जाए, ताकि वे पुनः बाल श्रम की स्थिति में न लौटें। साथ ही, पॉक्सो एक्ट से संबंधित सभी प्रकरणों की शत-प्रतिशत रिपोर्टिंग बाल कल्याण समिति (CWC) के समक्ष सुनिश्चित करने के लिए बाल कल्याण अधिकारियों एवं मुंशीगण को कड़े निर्देश दिए गए।

आपसी समन्वय पर विशेष बल

बैठक में अनुसंधान एवं अभियोजन प्रक्रिया, बाल कल्याण अधिकारियों और विवेचकों के सामने आ रही समस्याओं, बाल श्रम, भिक्षावृत्ति और मानव तस्करी जैसे गंभीर विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। समस्याओं के समाधान और त्वरित कार्रवाई के लिए आपसी समन्वय पर विशेष बल दिया गया।

संस्थानों के प्रतिनिधि मौजूद

बैठक में बाल कल्याण समिति के सदस्यगण डॉ. जय प्रकाश आर्य, श्री आर.पी. मिश्रा, श्री अरुण कुमार राय, श्रम विभाग से श्री सी.डी. ओझा, उपकारापाल जि.का.गो. श्रीमती अमिता श्रीवास्तव, अभियोजन कार्यालय से श्री मनोज कुमार, शिक्षा विभाग से डॉ. राजेश गुप्ता (एडीआईओएस), सामाजिक कार्यकर्ता श्री योगेन्द्र कुमार गौड़, स्वास्थ्य विभाग से डॉ. एन.एच. कुशवाहा, एसएसबी निरीक्षक सुनील कुमार, आरपीएफ से उ.नि. अमित कुमार उपाध्याय सहित विभिन्न विभागों एवं संस्थानों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

गोरखपुर: बड़हलगंज पुलिस ने शातिर चोर को दबोचा, पहले भी कर चुका ये काम

इसके अतिरिक्त, सभी थानों के बाल कल्याण अधिकारी, थाना AHT प्रभारी निरीक्षक कमलेश कुमार व उनकी टीम ने भी सहभागिता की। बैठक का मुख्य उद्देश्य महिला-बाल सुरक्षा को और सुदृढ़ करना तथा तस्करी व शोषण के मामलों में त्वरित कार्रवाई के साथ पीड़ितों को न्याय दिलाना रहा। यह बैठक न केवल अपराधों की रोकथाम बल्कि अंतरविभागीय सहयोग के माध्यम से संवेदनशील वर्गों को सुरक्षा कवच प्रदान करने की दिशा में महत्वपूर्ण साबित हुई।

UP Crime: दरोगा पति ने पत्नी पर लगाया ये बड़ा आरोप…बेरहमी से पीटा, अस्पताल में भर्ती

 

Location : 
  • गोरखपुर

Published : 
  • 24 September 2025, 8:42 PM IST