

कौशांबी के मोहब्बतपुर पैनसा थाना क्षेत्र के जवाई पंडरी गांव की विमला शुक्ला ने अपने पति संबित शुक्ला और उसकी बहनों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पढ़ें पूरी खबर
पत्नी को लगाया गलत आरोप
कौशांबी: उत्तर प्रदेश के कौशांबी के मोहब्बतपुर पैनसा थाना क्षेत्र के जवाई पंडरी गांव की विमला शुक्ला ने अपने पति संबित शुक्ला और उसकी बहनों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। विमला ने बताया कि उसके पति और दो बहनों ने उनपर दूसरे लड़के से बात करने का झूठा इल्ज़ाम लगाते हुए उन्हें बेरहमी से पीटा। इसके बाद वह अपने पिता को अपनी आपबीती बताकर अपने गांव आ गईं।
रिशू मिलकर लगातार उनके खिलाफ अत्याचार
विमला के अनुसार, उनके पति, दो ननदें, रिचा और रिशू मिलकर लगातार उनके खिलाफ अत्याचार कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि शरारती लोग उन्हें सुसाइड करने के लिए भी मजबूर करने लगे हैं। चार साल पहले मानिकपुर गांव में हुई शादी के बाद से विमला और संबित के एक बेटा हर्ष पांडे हैं। झगड़ों के बाद वर्तमान में विमला अपने पिता के संरक्षण में रह रही हैं। फिर भी, उनके पति और ननदें फोन पर भी उन्हें धमका रहे हैं।
Maharajganj News: भारत-नेपाल सीमा पर एडीजी का दौरा, त्योहारों में सख्त निगरानी के दिए ये निर्देश
वर्तमान में संबित की तैनाती कानपुर नगर
जानकारी के मुताबिक, वर्तमान में संबित की तैनाती कानपुर नगर में है। आज संबित अपने कानपुर से अपने ससुराल आए अपने ससुर व पत्नी विमला दोनों को बेरहमी से पीटा। विमला के पिता,ने बताया कि मेरी बेटी को गंभीर चोटें आई हैं, जिस कारण उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उसका इलाज जारी है।
UP News: महराजगंज में 8वीं की छात्रा संजीवनी बनी एक दिन की DM, फरियादियों की सुनी समस्याएं
न्याय दिलाने के लिए आवश्यक कार्रवाई
मोहब्बतपुर पैनसा थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है और घायल महिला को सुरक्षा व न्याय दिलाने के लिए आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। यह मामला घरेलू हिंसा और दहेज उत्पीड़न की श्रेणी में भी आ सकता है।
गोरखपुर से बड़ी खबर: जमीन के विवाद में मां का किया ये हाल, बेटा गिरफ्तार