गोरखपुर से बड़ी खबर: जमीन के विवाद में मां का किया ये हाल, बेटा गिरफ्तार

जनपद गोरखपुर के थाना एम्स क्षेत्र में पारिवारिक विवाद के चलते मां की गला दबाकर हत्या का प्रयास करने वाले आरोपी पुत्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पढिए पूरी खबर

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के  जनपद गोरखपुर के थाना एम्स क्षेत्र में पारिवारिक विवाद के चलते मां की गला दबाकर हत्या का प्रयास करने वाले आरोपी पुत्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह सनसनीखेज मामला घरेलू विवाद से जुड़ा हुआ है, जहां जमीन के हिस्सेदारी को लेकर हुए विवाद ने खतरनाक रूप ले लिया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया और अब आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।

क्या है पूरी खबर

पुलिस द्वारा जारी प्रेस नोट के अनुसार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के निर्देशन में अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन और क्षेत्राधिकारी कैण्ट के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष एम्स के नेतृत्व में उपनिरीक्षक अजय कुमार यादव मय पुलिस टीम ने इस गिरफ्तारी को अंजाम दिया।

एम्स में तहरीर देकर शिकायत दर्ज

मामले का संक्षिप्त विवरण बताते हुए पुलिस ने कहा कि 26 सितम्बर 2025 को आरोपी सूरज निषाद ने अपनी ही मां से उसके हिस्से की जमीन अपने नाम करने की मांग की। जब मां ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने गला दबाकर जान से मारने का प्रयास किया और मारपीट की। इस घटना के बाद पीड़िता ने थाना एम्स में तहरीर देकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्परता से कार्रवाई की और मु0अ0सं0 333/2025 धारा 109(1), 115(2), 352, 351(3) भा0न्या0सं0 में मुकदमा पंजीकृत किया।

पारिवारिक संपत्ति को लेकर अक्सर विवाद

गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान सूरज निषाद पुत्र रामसुधारे निवासी रजही आजाद नगर नर्सरी थाना एम्स, गोरखपुर के रूप में हुई है। पुलिस की गिरफ्तारी टीम में उपनिरीक्षक अजय यादव और कांस्टेबल विकास यादव शामिल रहे। गौरतलब है कि पारिवारिक संपत्ति को लेकर अक्सर विवाद सामने आते रहते हैं, लेकिन मां की हत्या का प्रयास करने जैसा मामला समाज को झकझोर देने वाला है। पुलिस का कहना है कि इस तरह के गंभीर अपराधों पर सख्ती से निपटा जाएगा और किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।

मां की जान लेने पर उतारू...

इस घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है। लोग हैरान हैं कि जमीन के लालच में एक बेटा अपनी ही मां की जान लेने पर उतारू हो गया। फिलहाल आरोपी को पुलिस ने जेल भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

UP News: गोरखपुर के पिडरी गांव हादसा…प्रशासन ने की त्वरित कार्रवाई, चार-चार लाख की आर्थिक सहायता

 

 

Location : 
  • गोरखपुर

Published : 
  • 24 September 2025, 7:38 PM IST