

खजनी तहसील के ग्राम सभा पिडरी में सोमवार देर शाम हुए एक दर्दनाक हादसे में दो मासूम बच्चियों, जिया त्रिपाठी (10 वर्ष) और अनुष्का गौड़ (11 वर्ष) की गहरे पानी भरे गड्ढे में डूबने से मौत हो गई। पढिए पूरी खबर
गोरखपुर: खजनी तहसील के ग्राम सभा पिडरी में सोमवार देर शाम हुए एक दर्दनाक हादसे में दो मासूम बच्चियों, जिया त्रिपाठी (10 वर्ष) और अनुष्का गौड़ (11 वर्ष) की गहरे पानी भरे गड्ढे में डूबने से मौत हो गई। इस हृदय विदारक घटना ने पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ा दी। हादसे की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहायता प्रदान की। मृतक बच्चियों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये की सहायता राशि दी गई, जिसे प्रशासन ने प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित किया।
चार-चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता
जानकारी के मुताबिक, जिलाधिकारी दीपक मीणा ने हादसे की जानकारी मिलते ही तत्काल कदम उठाए और उप जिलाधिकारी खजनी राजेश प्रताप को पीड़ित परिवारों की मदद सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। बुधवार को उप जिलाधिकारी के नेतृत्व में क्षेत्रीय विधायक श्रीराम चौहान पिडरी गांव पहुंचे। उन्होंने शोक संतप्त परिवारों से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की और सरकारी सहायता राशि के चेक सौंपे। जिया त्रिपाठी के पिता जितेंद्र त्रिपाठी और अनुष्का गौड़ के पिता विजय कुमार को चार-चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की गई। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी शिल्पा कुमारी भी मौजूद थीं।
ठोस कदम उठाने का आश्वासन
प्रशासन की इस त्वरित और संवेदनशील कार्रवाई की ग्रामीणों ने सराहना की, लेकिन साथ ही मांग की कि गांव में मौजूद गहरे गड्ढों को भरवाया जाए या उनके आसपास सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। प्रशासन ने भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए ठोस कदम उठाने का आश्वासन दिया है।
प्रशासन की सहायता से पीड़ित परिवारों को कुछ राहत
हादसे में एक अन्य बच्चा, आर्यन त्रिपाठी (8 वर्ष), गंभीर रूप से घायल हुआ, जिसे ग्रामीणों ने बचा लिया। यह घटना पूरे क्षेत्र में मातम का कारण बन गई। ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन की सहायता से पीड़ित परिवारों को कुछ राहत मिली है, लेकिन ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए स्थायी समाधान जरूरी है।
UP News: महराजगंज में 8वीं की छात्रा संजीवनी बनी एक दिन की DM, फरियादियों की सुनी समस्याएं