

महिला संबंधी अपराधों पर रोक लगाने और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करने के उद्देश्य से चलाए जा रहे अभियान के तहत गोरखपुर पुलिस ने एक और बड़ी सफलता हासिल की है। पढिए पूरी खबर
गोरखपुर: महिला संबंधी अपराधों पर रोक लगाने और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करने के उद्देश्य से चलाए जा रहे अभियान के तहत गोरखपुर पुलिस ने एक और बड़ी सफलता हासिल की है। थाना कैम्पियरगंज पुलिस ने दहेज हत्या के गंभीर मामले में वांछित आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
दहेज हत्या के आरोपी को दबोचा
जानकारी के मुताबिक, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर राज करन नय्यर के निर्देशन और पुलिस अधीक्षक उत्तरी के मार्गदर्शन में, क्षेत्राधिकारी कैम्पियरगंज के पर्यवेक्षण तथा थानाध्यक्ष कैम्पियरगंज के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। उपनिरीक्षक आशीष कुमार सिंह के नेतृत्व में सक्रिय पुलिस टीम ने अथक प्रयास करते हुए दहेज हत्या के आरोपी को दबोच लिया।
महिलाओं की सुरक्षा को लेकर समाज में विश्वास
थाना कैम्पियरगंज क्षेत्र में दर्ज मुकदमा संख्या 412/2025 धारा 85, 80, 238 (ए) बीएनएस व 3/4 डीपी एक्ट में आरोपी बनाए गए मोहन शर्मा को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार किया। आरोपी मोहन शर्मा पुत्र स्वर्गीय जोखु, ग्राम अलगटपुर थाना कैम्पियरगंज जनपद गोरखपुर का निवासी है। पुलिस की इस कार्रवाई से स्थानीय लोगों में राहत और संतोष की भावना है, वहीं महिलाओं की सुरक्षा को लेकर समाज में विश्वास भी मजबूत हुआ है।
दहेज की मांग को लेकर विवाहिता को प्रताड़ित
मामले के अनुसार, आरोपी पर दहेज की मांग को लेकर विवाहिता को प्रताड़ित करने और उसकी हत्या जैसे गंभीर अपराध में शामिल होने का आरोप है। दहेज प्रथा के खिलाफ कठोर कानून होने के बावजूद समाज में इस तरह की घटनाएं लगातार सामने आती रहती हैं, जिन्हें रोकने के लिए पुलिस विभाग ने विशेष अभियान चलाया हुआ है। इसी कड़ी में यह गिरफ्तारी गोरखपुर पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।
आरोपी के खिलाफ आगे की विधिक कार्रवाई
गिरफ्तारी की टीम में उपनिरीक्षक आशीष कुमार सिंह के साथ कांस्टेबल दयाशंकर पटेल भी शामिल रहे, जिन्होंने तत्परता और साहस के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है और उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा।
न्याय दिलाने की दिशा में ठोस कदम
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट संदेश दिया है कि महिला उत्पीड़न और दहेज हत्या जैसे अपराधों में शामिल किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा। गोरखपुर पुलिस का यह सख्त रुख न केवल अपराधियों के लिए चेतावनी है, बल्कि पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाने की दिशा में ठोस कदम भी है।
UP News: गोरखपुर के पिडरी गांव हादसा…प्रशासन ने की त्वरित कार्रवाई, चार-चार लाख की आर्थिक सहायता