

यूपी के मैनपुरी में महिला राशन कार्ड धारकों ने जिला कलेक्ट्रेट पहुंचकर राशन डीलर के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी खबर
मैनपुरी: सरकार द्वारा गरीबों को मुफ्त या रियायती दर पर राशन उपलब्ध कराने की योजना को कुछ भ्रष्ट राशन डीलरों की मनमानी पलीता लगा रही है। जनपद मैनपुरी के विकासखंड बेवर के ग्राम मानपुर हरी की महिला राशन कार्ड धारकों ने मंगलवार को जिला कलेक्ट्रेट पहुंचकर राशन डीलर के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया और जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, प्रदर्शन कर रहीं महिलाओं का आरोप है कि गांव का राशन डीलर राशन वितरण में लगातार घटतौली कर रहा है। इसके विरोध में उन्होंने एफिडेविट के साथ शिकायत दर्ज कराते हुए मांग की है कि भ्रष्ट डीलर का कोटा तत्काल प्रभाव से निरस्त किया जाए और नए सिरे से राशन डीलर का चुनाव कराया जाए।
प्रदर्शनकारी महिलाओं ने यह भी आरोप लगाया कि ग्राम प्रधान का भाई रजत सक्सेना ही गांव का राशन डीलर है, जो कि सरकारी नियमों का स्पष्ट उल्लंघन है। शासनादेश के अनुसार, ग्राम प्रधान या उसके निकट संबंधियों को राशन डीलर बनने की अनुमति नहीं है, लेकिन इसके बावजूद मानपुर हरी गांव में एक ही परिवार में प्रधान और डीलर दोनों हैं।
खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय
राशन कार्ड धारक कमला देवी ने कहा, हम जब भी राशन लेने जाते हैं तो डीलर हमें कम तौल कर राशन देता है और जब विरोध करते हैं तो धमकी देता है कि राशन चाहिए तो लो वरना मत लो। सरला देवी, रोशनी शाक्य और श्यामा देवी जैसी अन्य उपभोक्ताओं ने भी राशन डीलर की मनमानी की शिकायत करते हुए प्रशासन से उचित कार्रवाई की मांग की।
महिलाओं का कहना है कि सरकार जहां एक तरफ गरीबों को सशक्त बनाने के लिए मुफ्त राशन योजना चला रही है, वहीं दूसरी ओर ऐसे डीलर योजना की मंशा को असफल करने में लगे हैं। जिलाधिकारी अंजनी कुमार सिंह ने प्रदर्शनकारी महिलाओं की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए कहा, पूरा मामला जांच के अधीन है। यदि जांच में राशन डीलर दोषी पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
ज्ञात हो कि, शासन का आदेश यह है कि ग्राम प्रधान से संबंधित कोई भी व्यक्ति सरकारी राशन डॉलर नहीं बन सकता इसके बावजूद भी एक ही परिवार के प्रधान और राशन डीलर है।