गोरखपुर के होटल में प्रेमी संग लिपटी थी पत्नी, अचानक पहुंचा पति, जबरदस्त ड्रामा और बवाल के बाद जानिये क्या हुआ

गोरखपुर के गुलरिहा थाना क्षेत्र स्थित बरगदहीं में रविवार को एक होटल में उस समय हंगामा मच गया, जब एक पति ने अपनी पत्नी को उसके प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में रंगे हाथ पकड़ लिया। मामले ने तब और तूल पकड़ा जब तीनों के बीच सड़क पर घंटों बहस, झगड़ा और हाथापाई हुई।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 27 July 2025, 4:19 PM IST
google-preferred

Gorakhpur: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में रविवार की सुबह एक शर्मनाक और चौंकाने वाली घटना सामने आई, जब एक युवक ने अपनी पत्नी को एक होटल के कमरे में उसके प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया। मामला गुलरिहा थाना क्षेत्र के बरगदहीं इलाके का है, जहां फोरलेन किनारे स्थित एक होटल में यह पूरा घटनाक्रम हुआ।

दरअसल, यह घटना सुबह करीब 11 बजे की है, जब बरेली निवासी एक युवक अपनी पत्नी का पीछा करते हुए होटल पहुंचा। उसने जैसे ही कमरे का दरवाजा खोला, वहां उसकी पत्नी अपने प्रेमी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में मिली। इसके बाद होटल परिसर में हंगामा मच गया और देखते ही देखते मामला सड़क तक पहुंच गया।

पति ने खोला पत्नी और प्रेमी के संबंधों का राज

होटल से बाहर निकलने के बाद पति, पत्नी और प्रेमी के बीच सड़क पर जमकर बहस और कहासुनी शुरू हो गई। इस पूरे ड्रामे को राहगीरों ने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया। वीडियो में पति ने आरोप लगाया कि वह गोरखपुर के भटहट क्षेत्र में पिछले 9 वर्षों से फर्नीचर की दुकान पर काम करता है। उसकी शादी को कई साल हो चुके हैं और उनका एक पांच वर्षीय बेटा भी है।

पति ने आगे बताया कि तीन साल पहले बरेली का एक युवक जीशान उसके पास फर्नीचर का काम सीखने आया था। इसी दौरान वह उसके घर भी आता-जाता रहा, जिससे उसकी पत्नी से नजदीकियां बढ़ती चली गईं। पहले तो उसे शक नहीं हुआ, लेकिन हाल के दिनों में पत्नी के व्यवहार में बदलाव देख उसने निगरानी शुरू की।

प्रेमी ने की थी धोखे से योजना

रविवार को जीशान ने बरेली जाने का बहाना बनाकर दुकान से छुट्टी ली और सीधा बरगदहीं स्थित होटल पहुंच गया। कुछ ही देर बाद उसकी पत्नी भी घर से निकली। पति ने पीछा किया तो सारा भेद खुल गया। जैसे ही वह होटल के कमरे में दाखिल हुआ, उसे पत्नी और जीशान आपत्तिजनक हालत में मिले।

सड़क पर हंगामा और हाथापाई

घटना की जानकारी मिलते ही युवक के रिश्तेदार भी मौके पर पहुंच गए। उनके पहुंचते ही माहौल और गरमा गया। पति और प्रेमी के बीच मारपीट की नौबत आ गई। हालांकि राहगीरों के द्वारा मोबाइल से वीडियो बनाए जाने के कारण किसी ने हाथ ज्यादा नहीं चलाया और धीरे-धीरे तीनों वहां से खिसक लिए।

पुलिस को सूचना दिए जाने से पहले ही तीनों मौके से चले गए, जिससे पुलिस की कार्रवाई नहीं हो सकी। फिलहाल होटल प्रबंधन भी इस मामले में कुछ भी कहने से बच रहा है।

स्थानीय लोगों की प्रतिक्रिया

वहीं स्थानीय लोगों ने इस घटना को लेकर चिंता जताई है और कहा कि फोरलेन किनारे कई ऐसे होटल हैं जो संदेहास्पद गतिविधियों का अड्डा बन चुके हैं। उन्होंने पुलिस और प्रशासन से मांग की है कि ऐसे होटलों की जांच कर सख्त कार्रवाई की जाए ताकि समाज में गलत संदेश न जाए।

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 27 July 2025, 4:19 PM IST