डेनवर एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा टला: टेकऑफ के दौरान विमान में आग, सुरक्षित बाहर निकाले गए सभी 179 लोग

डेनवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर शनिवार को टेकऑफ के दौरान अमेरिकन एयरलाइंस की फ्लाइट AA3023 में तकनीकी खराबी के चलते बड़ा हादसा होते-होते टल गया। बोइंग 737 मैक्स 8 विमान में आग लगने के बावजूद सभी यात्री और चालक दल सुरक्षित बाहर निकाले गए। FAA ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 27 July 2025, 9:25 AM IST
google-preferred

New Delhi: डेनवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर शनिवार को एक बड़ा विमान हादसा टल गया, जब अमेरिकन एयरलाइंस की मियामी जा रही फ्लाइट AA3023 को टेकऑफ के वक्त रोकना पड़ा। विमान बोइंग 737 मैक्स 8 मॉडल का था, जिसमें कुल 173 यात्री और 6 चालक दल के सदस्य सवार थे। उड़ान भरते समय लैंडिंग गियर में खराबी के चलते विमान के पिछले हिस्से में आग लग गई, जिससे यात्रियों में हड़कंप मच गया।

डेनवर फायर डिपार्टमेंट ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आग पर काबू पाया और सभी यात्रियों को इमरजेंसी स्लाइड के माध्यम से सुरक्षित बाहर निकाला गया। फायर डिपार्टमेंट के अनुसार, यह घटना उस समय हुई जब विमान रनवे 34L से टेकऑफ कर रहा था। अधिकारियों ने बताया कि विमान के टायर में तकनीकी खराबी आई थी, जिससे गर्मी और घर्षण के कारण लैंडिंग गियर में आग लग गई। इस कारण टेकऑफ रोक दिया गया। फ्लाइट से जुड़े ट्रैकिंग पोर्टल फ्लाइटअवेयर के अनुसार, विमान दोपहर 1:12 बजे गेट C34 से रवाना होने वाला था, लेकिन 2:45 बजे टेकऑफ के दौरान खराबी की जानकारी सामने आई।

सभी यात्री सुरक्षित

डेनवर एयरपोर्ट प्रशासन ने पुष्टि की कि सभी यात्री सुरक्षित हैं। हालांकि, छह लोगों को मामूली चोटें आईं, जिनमें से एक व्यक्ति को प्राथमिक इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। बाकी की मौके पर ही जांच की गई।

FAA ने शुरू की जांच

फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) ने इस घटना की औपचारिक जांच शुरू कर दी है। अमेरिकन एयरलाइंस ने भी बयान जारी कर बताया कि विमान को सेवा से हटा दिया गया है और कंपनी की रखरखाव टीम द्वारा इसकी जांच की जा रही है।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ हादसे का वीडियो

घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें विमान के टायर से उठता धुआं और आग की लपटें साफ देखी जा सकती हैं। वहीं, कई यात्री घबराए हुए विमान से बाहर निकलते दिखाई दे रहे हैं।

नया विमान भेजा गया

हादसे के चलते एयरपोर्ट पर दोपहर 2 से 3 बजे तक ग्राउंड स्टॉप लागू किया गया, जिससे लगभग 87 उड़ानों पर असर पड़ा। बाद में यात्रियों को मियामी पहुंचाने के लिए एक नया विमान भेजा गया।

पहले भी आ चुकी हैं ऐसी घटनाएं

गौरतलब है कि इसी साल मार्च में भी डेनवर एयरपोर्ट पर अमेरिकन एयरलाइंस की एक फ्लाइट को इंजन खराबी के चलते इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी थी। वहीं, इस हादसे से ठीक 24 घंटे पहले एक साउथवेस्ट फ्लाइट में मिड-एयर "नोज ड्रॉप" की घटना भी सामने आई थी।

Location : 

Published :