

उत्तर प्रदेश में मानसून फिर सक्रिय हो गया है। 23 से 26 अगस्त तक प्रदेश के अधिकतर जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने कई जिलों में भारी बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है।
मौसम अपडेट (Img: Google)
Lucknow: उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज एक बार फिर करवट ले चुका है। प्रदेश के कई हिस्सों में पिछले 24 घंटों में झमाझम बारिश दर्ज की गई है और आने वाले दिनों में मौसम विभाग ने और अधिक तेज बारिश की संभावना जताई है। मौसम विज्ञान केंद्र ने 23 अगस्त से 26 अगस्त तक पूरे प्रदेश में बारिश का सिलसिला जारी रहने की भविष्यवाणी की है।
पश्चिमी और पूर्वी यूपी में बारिश का दौर
शुक्रवार को प्रदेश के कई जिलों, जैसे बांदा, गाजीपुर, बस्ती, कानपुर देहात, गोरखपुर, फुर्सतगंज, हमीरपुर और बाराबंकी में मध्यम से भारी बारिश रिकॉर्ड की गई। इसके बाद, मौसम विभाग ने 23 अगस्त को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अनेक स्थानों और पूर्वी उत्तर प्रदेश के लगभग सभी जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना जताई है।
भारी बारिश का अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर और गाजीपुर में भारी बारिश का विशेष अलर्ट जारी किया है। वहीं अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, एटा, आगरा, मैनपुरी, इटावा, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी और ललितपुर जैसे जिलों में भी तेज बारिश की संभावना है।
बिजली गिरने और गरज-चमक की चेतावनी
बादल गरजने और आकाशीय बिजली गिरने को लेकर भी विभाग ने चेतावनी दी है। बांदा, प्रतापगढ़, आजमगढ़, जौनपुर, मऊ, उन्नाव, बलिया, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या और अंबेडकर नगर जिलों में बिजली गिरने के आसार हैं। इसी तरह गाजियाबाद, हापुड़, नोएडा, बुलंदशहर, कासगंज, फिरोजाबाद, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल और बदायूं जैसे जिलों में भी बिजली की तेज चमक और गरज के साथ बारिश हो सकती है।
बारिश की संभावना बरकरार
24 और 25 अगस्त को पश्चिमी और पूर्वी यूपी के लगभग सभी हिस्सों में बारिश के साथ गरज-चमक जारी रहेगी। इस दौरान कई स्थानों पर भारी वर्षा की चेतावनी दोहराई गई है। 26 अगस्त को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लगभग सभी जिलों में और पूर्वी उत्तर प्रदेश के अनेक जिलों में बारिश होने की संभावना जताई गई है। इस दिन भी कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है।
इस तारीख से मिल सकती है राहत
हालांकि 27 और 28 अगस्त को प्रदेश में मौसम कुछ हद तक सामान्य रहने की उम्मीद है। इन दिनों बारिश की तीव्रता में कमी आ सकती है और भारी बारिश की संभावना नहीं जताई गई है। प्रदेश प्रशासन और आपदा प्रबंधन विभाग ने जनता से सतर्क रहने की अपील की है। ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को जलभराव और बिजली गिरने से बचाव के लिए सावधान रहने की हिदायत दी गई है। नदी-नालों के किनारे न जाने और खराब मौसम में अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी गई है।