

23 अगस्त 2025 को उत्तराखंड के पिथौरागढ़ सहित कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी के चलते स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है। कक्षा 1 से 12वीं तक के सभी सरकारी, निजी और आंगनवाड़ी केंद्र बंद रहेंगे।
उत्तराखंड में भारी बारिश का कहर जारी (Img- Internet)
Dehradun: उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। भारत मौसम विभाग (IMD) ने आज 23 अगस्त को उत्तराखंड के कई हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी जारी करते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। खासकर पिथौरागढ़ जिले में मौसम के बिगड़ते हालात को देखते हुए प्रशासन ने कक्षा 1 से 12वीं तक के सभी स्कूलों और आंगनवाड़ी केंद्रों को बंद रखने के आदेश दिए हैं।
जिला प्रशासन द्वारा जारी आदेश में साफ किया गया है कि विद्यार्थियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। आदेश के अनुसार, 23 अगस्त 2025 (शनिवार) को पिथौरागढ़ जिले के अंतर्गत आने वाले सभी शासकीय, अशासकीय, निजी विद्यालयों और समस्त आंगनवाड़ी केंद्रों में एक दिवसीय अवकाश रहेगा। मुख्य शिक्षा अधिकारी और जिला कार्यक्रम अधिकारी को आदेश का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने को कहा गया है।
उत्तराखंड में फिर बरसी आसमानी आफत: चमोली के थराली में बादल फटने से मचा कहर, कई जिलों में अलर्ट
भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में गरज के साथ भारी वर्षा की संभावना है। नदियों और नालों का जलस्तर बढ़ने, भूस्खलन और सड़कों के अवरुद्ध होने जैसी परिस्थितियां उत्पन्न हो सकती हैं। इसके चलते लोगों से सावधानी बरतने की अपील की गई है।
Img- Internet
छात्रों और अभिभावकों के मन में सबसे बड़ा सवाल यह है कि अब स्कूल कब खुलेंगे? अधिकारिक जानकारी के अनुसार, 24 अगस्त रविवार का दिन है, जो कि साप्ताहिक अवकाश होता है। ऐसे में यदि मौसम सामान्य रहता है, तो स्कूल 25 अगस्त 2025 (सोमवार) से दोबारा संचालित होंगे।
हालांकि, यदि बारिश की स्थिति गंभीर बनी रहती है, तो छुट्टियों को आगे बढ़ाया भी जा सकता है। अभी तक इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। छात्रों और अभिभावकों से अपील की गई है कि वे अपने स्कूल प्रशासन या शिक्षकों से संपर्क बनाए रखें।
Weather Update: पूरे देश में मॉनसून की बरसात जारी, दिल्ली-एनसीआर और यूपी में उमस से मिलेगी जल्द राहत
प्रशासन द्वारा लिए गए इस निर्णय को लेकर अभिभावकों ने राहत की सांस ली है। भारी बारिश के चलते सड़कों की स्थिति खराब हो चुकी है, कई जगहों पर मलबा आने से रास्ते बंद हैं। इसलिए एक दिन का अवकाश बच्चों की सुरक्षा की दृष्टि से एक जिम्मेदार और आवश्यक निर्णय माना जा रहा है।