Uttar Pradesh: गोरखपुर में हत्या के प्रयास में चार अभियुक्तों को मिली ये सजा

गोरखपुर में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन कनविक्शन अभियान के तहत गोरखपुर पुलिस ने एक और बड़ी सफलता हासिल की है।

 Gorakhpur: अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन कनविक्शन अभियान के तहत गोरखपुर पुलिस ने एक और बड़ी सफलता हासिल की है। वर्ष 2021 में थाना गीडा क्षेत्र में दर्ज हत्या के प्रयास के मुकदमे में मा0 न्यायालय एएसजे/पॉक्सो-04 गोरखपुर ने चार अभियुक्तों को दोषी करार देते हुए कड़ी सजा सुनाई।

अदालत ने चार अभियुक्त रामनाथ, धरमवीर, उपेन्द्र और विशाल को 7-7 वर्ष के कठोर कारावास और 12-12 हजार रुपये अर्थदंड से दंडित किया।

इनके खिलाफ हुई बड़ी कार्रवाई

जानकारी के अनुसार यह मामला वर्ष 2021 का है, जब थाना गीडा में मु0अ0सं0 243/2021 धारा 323, 325, 504 व 307 भादवि के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया था। इस मुकदमे में अभियुक्तगण — रामनाथ पुत्र स्व0 सीताराम, धरमवीर पुत्र रामनाथ, उपेन्द्र पुत्र रामनाथ और विशाल पुत्र अमरनाथ, सभी निवासी छोटी कैली थाना गीडा — घटना में संलिप्त पाए गए। पुलिस ने घटना की गंभीरता को देखते हुए मुकदमे की विवेचना पूरी की और मजबूत साक्ष्य अदालत में प्रस्तुत किए।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर  राज करन नय्यर के निर्देशन और थाने के पैरोकार व मॉनिटरिंग सेल की सक्रिय निगरानी में मुकदमे की प्रभावी पैरवी की गई। इसके परिणामस्वरूप अदालत ने अभियुक्तों को दोषी करार दिया और कठोर दंड सुनाया। दोषसिद्धि में अपर जिला सरकारी अधिवक्ता (ADGC) श्री संजीत कुमार शाही का विशेष योगदान रहा, जिन्होंने अदालत में प्रभावशाली ढंग से पैरवी की।

UP Crime: गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर दो शातिर चोर गिरफ्तार, बरामद हुई ये चीज

पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश द्वारा शुरू किए गए “ऑपरेशन कनविक्शन” अभियान का उद्देश्य गंभीर अपराधों में शामिल अपराधियों को शीघ्र और कठोर सजा दिलाना है, जिससे समाज में कानून का भय और आम जनता में सुरक्षा की भावना कायम रहे। गोरखपुर पुलिस ने इस मामले में जिस तरह से मुकदमे की मॉनिटरिंग की, वह अभियान की सफलता का स्पष्ट उदाहरण है।

गोरखपुर पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अपराधियों को सजा दिलाना ही कानून और न्याय व्यवस्था की सबसे बड़ी जीत है। यह फैसला उन सभी के लिए सबक है जो अपराध करने का दुस्साहस करते हैं।

अदालत का यह निर्णय न केवल पीड़ित पक्ष को न्याय दिलाने वाला है, बल्कि समाज में अपराधियों के खिलाफ कड़ा संदेश भी देता है।

UP Crime: गोरखपुर पुलिस का बड़ा खुलासा: तीन शातिर चोर गिरफ्तार, चोरी का सामान बरामद

गोरखपुर की इस सफलता ने साबित कर दिया है कि अपराध चाहे जितना भी गंभीर क्यों न हो, पुलिस और न्यायालय की सख्ती से अपराधियों को अंततः सजा जरूर मिलती है।

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 2 September 2025, 3:18 AM IST