UP Crime: गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर दो शातिर चोर गिरफ्तार, बरामद हुई ये चीज

गोरखपुर के यात्रियों की सुरक्षा और रेलवे स्टेशन पर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत जीआरपी गोरखपुर ने सोमवार को बड़ी कामयाबी हासिल की। पढिए पूरी खबर

गोरखपुर:  उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के  यात्रियों की सुरक्षा और रेलवे स्टेशन पर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत जीआरपी गोरखपुर ने सोमवार को बड़ी कामयाबी हासिल की। पुलिस ने रेलवे स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया स्थित पीपल के पेड़ के पास से दो शातिर चोरों को चोरी/लूट की तीन मोबाइल फोन, एक अवैध तमंचा और एक जिंदा कारतूस के साथ दबोच लिया।

क्या है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक,  अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे प्रकाश डी, पुलिस उपमहानिरीक्षक रेलवे लखनऊ श्रीमती सुधा सिंह और पुलिस अधीक्षक रेलवे लक्ष्मी निवास मिश्र के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के क्रम में यह कार्रवाई की गई। पुलिस उपाधीक्षक रेलवे बलिया सविरत्न गौतम के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार सिंह व उनकी टीम ने अभियुक्तों को धर दबोचा।

315 बोर का अवैध तमंचा और एक जिंदा कारतूस

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान संत राम साहनी पुत्र छोटकन साहनी निवासी बैकुण्ठपुर, थाना परसामलिक, जिला महराजगंज (उम्र 40 वर्ष) और परवेस डोम पुत्र जवाहीर डोम निवासी नौका टोला, जिला पश्चिम चम्पारण, बिहार (उम्र 21 वर्ष) के रूप में हुई है। इनके कब्जे से चोरी/लूट की तीन मोबाइल, 315 बोर का अवैध तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ।

यात्रियों का सामान और मोबाइल

पूछताछ में दोनों ने कबूल किया कि वे ट्रेनों, प्लेटफॉर्मों और आउटर पर यात्रियों को डंडा मारकर मोबाइल गिराकर चोरी करते थे। साथ ही, प्लेटफॉर्म पर सो रहे यात्रियों का सामान और मोबाइल भी लूट लेते थे। तमंचा और कारतूस यात्रियों को डराने और आसानी से फरार होने के लिए रखते थे। चोरी की गई मोबाइल व सामान को सस्ते दाम पर बेचकर ही अपना खर्च चलाते थे।

यात्रियों की सुरक्षा को लेकर पूरी तरह सतर्क

जीआरपी की इस सफलता से यात्रियों में सुरक्षा का विश्वास और मजबूत हुआ है। पुलिस का मानना है कि इन अपराधियों की गिरफ्तारी से स्टेशन और ट्रेनों में मोबाइल चोरी जैसी वारदातों में उल्लेखनीय कमी आएगी। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार सिंह, उपनिरीक्षक अरविन्द कुमार, हे0का0 उमेश, दिलीप गौतम, बबलू कश्यप, आकाश सिंह, राजेश, का0 अखिलेश यादव और जयप्रकाश यादव शामिल रहे। इस कार्रवाई से एक बार फिर यह साफ हो गया है कि जीआरपी यात्रियों की सुरक्षा को लेकर पूरी तरह सतर्क और सक्रिय है।

Location : 
  • गोरखपुर

Published : 
  • 1 September 2025, 4:24 PM IST