गोरखपुर कोर्ट ने हत्या मामले में दोषी विकेश साहनी को सुनाई उम्रकैद की सजा, लगा इतना जुर्माना
2019 में थाना खोराबार क्षेत्र में घटित हत्या कांड के मुख्य आरोपी को न्यायालय ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। साथ ही अदालत ने उस पर 20,000 रुपये का अर्थदंड भी लगाया है। इस सजा को गोरखपुर पुलिस की बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है, क्योंकि “ऑपरेशन कनविक्शन” के तहत पुलिस लगातार अपराधियों को न्यायालय से सजा दिलाने के लिए सशक्त पैरवी कर रही है।