मुरादाबाद में यूपी एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई: मुठभेड़ में दो ईनामी अपराधियों की मौत, इलाके में मचा हड़कंप

मुरादाबाद में एसटीएफ और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में रंगदारी मांगने और जान से मारने की कोशिश में शामिल दो कुख्यात अपराधी आसिफ उर्फ टिड्डा और दीनू मुठभेड़ में घायल हुए और अस्पताल में इलाज के दौरान मृत पाए गए।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 11 November 2025, 4:01 PM IST
google-preferred

Moradabad: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। 10 नवंबर 2025 को थाना भोजपुर क्षेत्र में 1 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने और न देने पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग करने वाले अपराधियों आसिफ उर्फ टिड्डा और दीनू को उत्तर प्रदेश एसटीएफ और मुरादाबाद पुलिस की संयुक्त टीम ने ट्रैक किया। मुखबिर सूचना के आधार पर गोट रेलवे अंडरपास पर टीम ने उन्हें रोकने की कोशिश की।

अपराधियों ने पुलिस को देखकर गाड़ी नहीं रोकी और पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने अपनी सुरक्षा में नियंत्रित फायरिंग की, जिससे दोनों अपराधी घायल हो गए। घायल अपराधियों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज करते हुए मृत्यु हो गई।

गिरफ्तारी और बरामदगी

घटनास्थल से पुलिस ने अपराधियों के पास से कई हथियार और गोला-बारूद बरामद किए। इनमें शामिल हैं।
1. एक देशी कारबाइन, 10 जिन्दा कारतूस
2. एक पिस्टल 32 बोर, खाली मैगज़ीन
3. एक पिस्टल 7.65 बोर, 2 जिन्दा कारतूस
4. चालीस जिन्दा कारतूस 7.65 बोर, 4 जिन्दा कारतूस 7.65 बोर
5. दो पिस्टल की खाली मैगज़ीन
6. एक वैन्यू कार बिना नम्बर

Crime in UP: मुरादाबाद में किशोर की गोली मारकर हत्या, इलाके में आक्रोश

मृतक अपराधियों की जानकारी

1. आसिफ उर्फ टिड्डा: पुत्र शमशाद, निवासी बनिये वाला खेत, रसीदनगर, थाना ब्रहमपुरी, मेरठ। ईनाम: 1,00,000 रुपये।
2. दीनू: पुत्र चुन्नू उर्फ इलियास, निवासी ग्राम खिवाई, थाना सरूरपुर, मेरठ। ईनाम: 50,000 रुपये।

पुलिस की रणनीति

एसटीएफ और मुरादाबाद पुलिस ने अपराधियों की गतिविधियों पर गहन निगरानी रखी। तीन टीमों में बांटकर कार्डन रणनीति अपनाई गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुरादाबाद सतपाल अंतिल और अपर पुलिस अधीक्षक एसटीएफ बृजेश कुमार सिंह के निर्देशन में पुलिस टीम ने अपराधियों को पकड़ने के लिए आत्मरक्षा और नियंत्रित फायरिंग की।

आसिफ उर्फ टिड्डा की आपराधिक गतिविधियां

आसिफ बचपन से ही अपराधी प्रवृत्ति का था। प्रमुख घटनाएं
1. 2005: ब्रहमपुरी में चोरी का पहला मुकदमा
2. 2013: पानीपत में हथियारों से 40 लाख रुपये की डकैती, 7 साल जेल
3. 2020: मुजफ्फरनगर में अपहरण और हत्या
4. 2014: हापुड़ में हथियारबंद डकैती, 10 लाख रुपये और सोना लूट
5. 2022: अलीगढ़ में रात्रि डकैती, 10 लाख रुपये के आभूषण लूट

आसिफ ने अपने गैंग के साथ कई गंभीर अपराधों को अंजाम दिया और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में खतरनाक अपराधियों में शुमार था।

दीनू की प्रमुख आपराधिक गतिविधियां

1. घर में घुसकर लूटपाट: 2016 में मेरठ और आसपास के क्षेत्रों में अपने साथियों के साथ हथियारों के बल पर घर में घुसकर नकद और बहुमूल्य सामान की लूट की।
2. अपहरण और धमकी: 2018 में कुछ व्यक्तियों को अपहरण कर रिहाई के लिए रंगदारी मांगने के मामले में संलिप्त।
3. हथियारों का अवैध उपयोग: कई घटनाओं में फायरिंग और जान से मारने की धमकी देकर विरोधियों को डराने की कोशिश।
4. संगठित अपराध: आसिफ उर्फ टिड्डा के गैंग का सदस्य रहते हुए लूट, रंगदारी, और अवैध हथियारों के सौदों में सक्रिय भूमिका।

मुरादाबाद में बच्ची की इज्जत पर हाथ डालने वाले जालिम को पुलिस ने मारी गोली

घटना का महत्व

मुरादाबाद मुठभेड़ ने स्पष्ट किया कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सख्ती, रणनीति और साहस जरूरी है। पुलिस की तत्परता और साहस ने दो कुख्यात अपराधियों को निष्क्रिय किया। पुलिस अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि कानून हाथ में लेने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

Location : 
  • Moradabad

Published : 
  • 11 November 2025, 4:01 PM IST