मुरादाबाद में बच्ची की इज्जत पर हाथ डालने वाले जालिम को पुलिस ने मारी गोली

मुरादाबाद के मझोला थाना क्षेत्र में पुलिस और महिला सुरक्षा दल की मुठभेड़ में 8 साल की बच्ची से दुष्कर्म का प्रयास करने वाला आरोपी शारिक घायल हो गया। पुलिस की जवाबी फायरिंग में उसके पैर में गोली लगी।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 28 September 2025, 12:43 PM IST
google-preferred

Moradabad: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जनपद में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर चलाए जा रहे मिशन शक्ति 5.0 अभियान के तहत पुलिस और महिला सुरक्षा दल ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक 8 वर्षीय नाबालिग लड़की से दुष्कर्म के प्रयास के आरोपी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान शारिक के रूप में हुई है, जो थाना मझोला क्षेत्र का निवासी है।

महिला सुरक्षा टीम को मिली थी सूचना

यह घटना शनिवार देर शाम की है। जब मझोला थाना क्षेत्र में महिला सुरक्षा टीम और पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक वांछित अपराधी इलाके में मौजूद है, जो हाल ही में एक नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म की कोशिश कर फरार हो गया था। पुलिस ने तुरंत घेराबंदी की और संदिग्ध की तलाश शुरू की।

फायरिंग के दौरान आरोपी के पैर में लगी गोली

पुलिस जब आरोपी के पास पहुंची तो उसने भागने की कोशिश की और खुद को बचाने के लिए पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की, जिसमें आरोपी शारिक के पैर में गोली लग गई। उसे मौके से घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया गया और इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने उसके कब्जे से एक अवैध देशी तमंचा (.315 बोर), एक जिंदा और एक खोखा कारतूस, घटना में प्रयुक्त ई-रिक्शा बरामद किया है। आरोपी के खिलाफ पहले से भी आपराधिक रिकॉर्ड की जानकारी सामने आ रही है।

मिशन शक्ति 5.0 के तहत बड़ी सफलता

क्षेत्राधिकारी कोतवाली नगर ने इस मुठभेड़ को मिशन शक्ति 5.0 के तहत एक महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया है। उन्होंने कहा कि यह अभियान महिलाओं और बच्चियों की सुरक्षा के लिए शुरू किया गया है और इस तरह की कार्रवाई से यह स्पष्ट होता है कि कानून व्यवस्था के प्रति पुलिस की प्रतिबद्धता मजबूत है। उन्होंने बताया कि आरोपी द्वारा की गई हरकत बेहद निंदनीय है और ऐसे अपराधियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जल्द ही आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा और उसके खिलाफ POCSO एक्ट सहित अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

Location : 
  • Moradabad

Published : 
  • 28 September 2025, 12:43 PM IST