

यूपी एसटीएफ जरायम की दुनिया में अपनी पैठ बनाने वाले अपराधियों की कमर तोड़ रही है। एसटीएफ ने फर्जी कंपनी बनाकर लोगों को ऊंचे मुनाफे का झांसा देकर ठगने वाले गिरोह के दो सदस्यों को काबू किया है।
ऊंचे मुनाफे का झांसा देकर ठगने वाले गिरफ्तार
Lucknow: यूपी एसटीएफ अपराधियों की धरपकड़ में लगी हुई है। एसटीएफ ने फर्जी कंपनी बनाकर लोगों को ऊंचे मुनाफे का झांसा देकर ठगने वाले गिरोह के सरगना समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है। एसटीएफ ने आरोपियों के पास से दो लाख रुपए नकद बरामद किए हैं।
गिरोह के दोनों सदस्य सहारनपुर में बीएनएस में वांछित है।आरोपी शक्ति सिंह गिरोह का सरगना है।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान शक्ति सिंह निवासी 162/2 गणेशपुरी थाना बृम्हापुरी मेरठ हाल पता प्लैट न.-610 ली ग्रान्ड ग्रान्ड कालोनी निकट साप्रिक्स माल थाना परतापुर, मेरठ और मंजीत गौर निवासी मौहल्ला माधवपुरम् बृम्हापुरी मेरठ मूल पता ग्राम सीकरी थाना खानपुर जनपद बुलन्दशहर के रूप में की है।
एसटीएफ ने दोनों आरोपियों के कब्जे से एक एप्पल का लैपटाप, 5 चैक बुक, 5 भरे हुए चैक बुक, 7 डेविड कार्ड, 5 आधार कार्ड, 2 पैन कार्ड, 1 डीएल, 1 कार यूपी नं. और दो लाख रुपए नकद बरामद किए हैं।
एसटीएफ ने आरोपियों की गिरफ्तारी रविवार को दिल्ली सहारनपुर रोड छिदवना मोड़ थाना क्षेत्र सदरबाजार जिला सहारनपुर उ०प्र० से की।
जानकारी के अनुसार एसटीएफ उप्र को फर्जी कम्पनी बनाकर मुनाफे का लालच देकर लोगों से निवेश कराकर ठगी करने वाले गैंग के सक्रिय होने की सूचना प्राप्त हो रही थी। इस सम्बन्ध में एसटीएफ की विभिन्न टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था।
Video: लखनऊ में फर्जी IAS अधिकारी पर शिकंजा, असली अफसरों को भी दिया था चकमा
उक्त निर्देश के क्रम में श्री राकेश, अपर पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ फील्ड इकाई, आगरा के पर्यवेक्षण में अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी।
इस बीच एसटीएफ की टीम सहारनपुर में भ्रमणशील थी। इसी दौरान एसटीएफ को सूचना मिली कि मुनाफा के नाम पर निवेश कराकर ठगी करने वाले गैंग के 2 सदस्य दिल्ली सहारनपुर रोड पर छिदवना मोड़ के पास खड़े है। पुलिस ने सूचना को पुख्ता किया। उक्त सूचना पर एसटीएफ टीम स्थानीय पुलिस को साथ लेकर उक्त स्थान पर गई और 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार अभियुक्तों ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि मेरठ व आस-पास के जनपदों व सीमावर्ती राज्यों में धन दोगुना करने एवं डालर में निवेश कराने का प्रलोभन देकर व्यक्तियों से पैसे लेकर अपने द्वारा संचालित फर्जी कम्पनी में पोंजी स्कीम के नाम पर निवेश कराकर ठगी करते थे।
उन्होंने बताया कि अलग-अलग समय में 4 फर्जी कम्पनी बनायी। जिनमें (1-s.b.lifeaid retail private limited, 2-E.N.Z.O. GLOBEL, 3-TRADYX.PRO, 4- winner vision globel) थी। उन्होंने इन कम्पनियों में लगभग पांच हजार से अधिक लोगों की आई०डी० बनाकर निवेश के नाम पर ठगी की।
लखनऊ में लाठी चार्ज! बिजनौर में ABVP ने निकाला विशाल विरोध मार्च
उन्होंने कहा कि वे एजेन्ट बनाकर अधिक पैसे का लालच देकर लोगों से निवेश कराने का काम करते थे। इस कार्य में अनिल निवासी इदरीशपुर थाना दोघट, राजकुमार निवासी मेरठ एवं मंजीत गौर निवासी मेरठ मुख्य रूप से सहयोगी है।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मु०अ०सं० 383/2025 धारा 61 (2) ए/111/318(4)/336(3)/338/340(2) मामला दर्ज किया गया। पुलिस मामले की आगे की कार्रवाई में जुट गई है।