हिंदी
सोनभद्र के रॉबर्ट्सगंज थाना क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 20.70 ग्राम हेरोइन के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। बरामद मादक पदार्थ की कीमत करीब 3 लाख रुपये बताई जा रही है। एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज।
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
Sonbhadra: जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे पुलिस अभियान के तहत एक बड़ी सफलता सामने आई है। रॉबर्ट्सगंज थाना पुलिस ने उरमौरा क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए लगभग 20.70 ग्राम हेरोइन बरामद की है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत करीब 3 लाख रुपये बताई जा रही है। इस मामले में पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार यह कार्रवाई 4 जनवरी 2026 को रात लगभग 8 बजकर 28 मिनट पर की गई। रॉबर्ट्सगंज थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि उरमौरा क्षेत्र में कुछ लोग मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त हैं। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने इलाके में घेराबंदी कर सघन चेकिंग अभियान चलाया। इसी दौरान दो संदिग्धों को रोककर तलाशी ली गई, जिसमें उनके पास से हेरोइन बरामद हुई।
Sonbhadra News: बेटे की मौत पर अंधविश्वास, पिता ने भाई-भाभी पर किया धारदार हमला
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान पानपत्ती देवी (लगभग 48 वर्ष) पत्नी ओमप्रकाश यादव और राधेश्याम यादव (लगभग 26 वर्ष) पुत्र ओमप्रकाश यादव के रूप में हुई है। दोनों अभियुक्त उरमौरा, थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र के निवासी बताए जा रहे हैं। बरामद हेरोइन को कब्जे में लेकर पुलिस ने आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए रॉबर्ट्सगंज थाने में मु.अ.सं.-09/2026 के तहत धारा 8/21/29 एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा पंजीकृत किया है।
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार अभियुक्ता पानपत्ती देवी का आपराधिक इतिहास भी रहा है। उनके खिलाफ पूर्व में रॉबर्ट्सगंज थाने में धारा 323, 504 और 506 भादवि के अंतर्गत एक मुकदमा (मु.अ.सं.-374/2020) दर्ज है। इसके अलावा उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत दो अन्य मामले (मु.अ.सं.-322/2024 और मु.अ.सं.-758/2024) भी दर्ज किए जा चुके हैं।
वहीं दूसरे अभियुक्त राधेश्याम यादव का आपराधिक इतिहास काफी लंबा बताया जा रहा है। पुलिस के अनुसार उसके खिलाफ रॉबर्ट्सगंज थाने में आबकारी अधिनियम, एनडीपीएस एक्ट, गुंडा अधिनियम और आर्म्स एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में कुल 11 मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस का मानना है कि पूछताछ के दौरान मादक पदार्थों की तस्करी से जुड़े अन्य लोगों और नेटवर्क के बारे में भी अहम जानकारियां मिल सकती हैं।
Sonbhadra News: ठंड बनी काल! मासूम का शव लेकर लौटे मां-बाप, घर आते ही बेटी का हुआ ये हाल
यह पूरी कार्रवाई पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अभिषेक वर्मा के निर्देशन में की गई। अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) अनिल कुमार तथा क्षेत्राधिकारी नगर रणधीर कुमार मिश्रा के पर्यवेक्षण में पुलिस टीम ने अभियान को सफलतापूर्वक अंजाम दिया। गिरफ्तारी करने वाली टीम में उपनिरीक्षक अमित कुमार सिंह, उपनिरीक्षक विनोद कुमार यादव, महिला उपनिरीक्षक सविता सरोज, हेड कांस्टेबल अशोक यादव, कांस्टेबल राम सिंह यादव तथा महिला कांस्टेबल खुशबू यादव और रिंकू यादव शामिल रहीं।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जनपद में मादक पदार्थों के अवैध कारोबार के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और इसमें संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। आम जनता से भी अपील की गई है कि यदि उन्हें मादक पदार्थों की तस्करी से जुड़ी कोई सूचना मिले तो तुरंत पुलिस को अवगत कराएं।