हिंदी
उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जनपद से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, रामलीला मैदान से 10 लाख रुपये की चोरी करने वाले अंतरराज्यीय टप्पेबाज गिरोह का पुलिस ने खुलासा किया। रेलवे स्टेशन के पास मुठभेड़ में दो बदमाश घायल हुए, जबकि एक को गिरफ्तार किया गया।
घटना की जानकारी देते रणधीर मिश्रा, सीओ सिटी, सोनभद्र
Sonbhadra: जिले में 10 लाख रुपये की टप्पेबाजी की बड़ी वारदात का पुलिस ने खुलासा करते हुए अंतरराज्यीय गिरोह के तीन सदस्यों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई में दो आरोपियों के पैर में गोली लगी, जिन्हें इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया है, जबकि एक आरोपी को मौके से ही दबोच लिया गया। पुलिस के अनुसार यह गिरोह महाराष्ट्र और तमिलनाडु से जुड़ा हुआ है और विभिन्न राज्यों में घूम-घूमकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था।
सीओ सिटी रणधीर मिश्रा ने बताया कि 26 दिसंबर की देर रात एसओजी प्रभारी को मुखबिर से सूचना मिली थी कि रामलीला मैदान से 10 लाख रुपये चोरी करने वाला गिरोह रेलवे स्टेशन के पास रुका हुआ है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की। खुद को घिरता देख आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की, जिसमें दो आरोपियों सुब्रमण्यम वेंकट स्वामी और बालामुर्गन के पैर में गोली लग गई। दोनों को घायल अवस्था में मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। वहीं तीसरे आरोपी रामू को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया।
Sonbhadra News: सोनभद्र में साइबर ठगी का खुलासा, शादी के नाम पर बनाया शिकार
पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार आरोपी रामू ने बताया कि वह नायडू गैंग का सदस्य है और उसके साथी तमिलनाडु के कृष्णापल्ली क्षेत्र के निवासी हैं। यह गिरोह खासतौर पर वाहनों को निशाना बनाकर टप्पेबाजी करता था। रामू के पास से 1.35 लाख रुपये नकद बरामद किए गए हैं। उसने यह भी स्वीकार किया कि चोरी की गई राशि में से 8.45 लाख रुपये उसने अपने स्टेट बैंक खाते में जमा कर दिए हैं। पुलिस ने संबंधित बैंक से पत्राचार शुरू कर दिया है ताकि पूरी रकम को सुरक्षित किया जा सके।
टप्पेबाजी पर पुलिस का बड़ा प्रहार
गौरतलब है कि यह चोरी बलिया के रसड़ा से बसपा विधायक उमाशंकर सिंह से जुड़ी छात्रशक्ति कंस्ट्रक्शन कंपनी के खाते से हुई थी। कंपनी के एकाउंटेंट मदन सिंह और कैशियर श्रीप्रकाश द्विवेदी बैंक से 10 लाख रुपये निकालकर कार्यालय लौट रहे थे। जब वे रामलीला मैदान के पास पहुंचे तो उनकी कार का टायर अचानक पंचर हो गया। चालक जब टायर बदलने लगा, उसी दौरान टप्पेबाजों ने मौका पाकर कार की अगली सीट पर रखा रुपयों से भरा बैग चुरा लिया और फरार हो गए।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए थे। उनके आदेश पर एएसपी अनिल कुमार, सीओ सिटी रणधीर मिश्रा और प्रभारी निरीक्षक माधव सिंह के नेतृत्व में पांच विशेष टीमें गठित की गईं। जांच के दौरान इस टप्पेबाजी के तार महाराष्ट्र और तमिलनाडु से जुड़े पाए गए।
Sonbhadra News: सोनभद्र में स्वास्थ्य विभाग की शर्मनाक लापरवाही, ठंड में भटकती महिलाएं और बच्चे
पुलिस इससे पहले नायडू गैंग की सदस्य नंदिनी, पत्नी राजू, निवासी वाकीपाड़ा थाना नवापुर, जिला नंदूरबार (महाराष्ट्र) को गिरफ्तार कर चुकी है। नंदिनी से पूछताछ के बाद दो बाल अपचारियों को भी पकड़ा गया था, जिनके पास से चोरी की गई रकम में से 9,890 रुपये और एक चाकू बरामद किया गया था।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले में आगे की कार्रवाई जारी है और गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है। इस सफल कार्रवाई से अंतरराज्यीय टप्पेबाज गिरोह पर बड़ी चोट मानी जा रही है।