UP Road Accident: यूपी में भीषण हादसा, बाबा धाम से लौट रहे 4 लोगों की हुई मौत

सिद्धार्थनगर से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। यहां  बाबा धाम दर्शन कर लौट रहे थे तीन लोगों की सड़क  हादसे में मौत हो गई।

Post Published By: Deepika Tiwari
Updated : 13 July 2025, 5:28 PM IST
google-preferred

सिद्धार्थनगर: उत्तर प्रदेश के  सिद्धार्थनगर से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। यहां  बाबा धाम दर्शन कर लौट रहे थे तीन लोगों की सड़क  हादसे में मौत हो गई। इस घटना से परिवार वाले का रो-रो बुरा हाल हो गया।  वहीं मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, विदित हो कि जनपद सिद्धार्थनगर मुख्यालय निवासी सरकारी कर्मचारी कानूनगो रामकरन गुप्ता , एडीओ पंचायत सुजीत कुमार जायसवाल और शिक्षक कैलाश मणि और मनोज कुमार शर्मा और अन्य दो लोग बाबा धाम दर्शन कर लौट रहे थे।जनपद कुशीनगर के राष्ट्रीय राज मार्ग पर स्थित पटहेरवा अंतर्गत बगही कुटी के पास पहुंचे ही थे कि कार ट्रैक्टर ट्राली से टकराई और  ये भीषण हादसा हो गया।

Barabanki Accident: घर से निकला था… लेकिन वापस नहीं लौटा! माइनर में अचानक ये क्या हुआ; पूरा गांव सदमे में

जनपद सिद्धार्थनगर में कोहराम

जानकारी के मुताबिक, बता  दें कि इस हादसे में कानूनगो रामकरन गुप्ता, सेक्रेटरी सुजीत कुमार जायसवाल खूनियाव ब्लॉक में तैनात थे , और शिक्षक कैलाश मणि और व्यापारी मनोज कुमार शर्मा की जगह पर ही मौत हो गई थी।अन्य दो गंभीर रूप से घायल हैं, वहीं मृत्यु की सूचना मिलते ही जनपद सिद्धार्थनगर में कोहराम मच गया। घटना रविवार की दोपहर जनपद कुशीनगर की बताई जा रही है।

गोरखपुर खजनी में किशोरी के रहस्यमय ढंग से गायब होने से परिजनों में हड़कंप, पुलिस जांच में जुटी

 6 लोग जो जनपद सिद्धार्थनगर से बाबा धाम दर्शन

प्राप्त जानकारी के मुताबिक 6 लोग जो जनपद सिद्धार्थनगर से बाबा धाम दर्शन के लिए गए थे। दर्शन कर लौट रहे थे कि जनपद कुशीनगर में ये हादसा हो गया। गौरतलब है कि अलग- अलग जिले में आए दिन हादसे की खबर सामने आती रहती है।  कहीं लोगों की जान चली जाती है। तो कहीं लोग घायल हो जातें है। इसके बावजूद हादसे थमने  का नाम नहीं ले रहे हैं।

DSSSB भर्ती 2025: जेल वार्डर से लेकर PGT तक 2000+ पदों पर आवेदन शुरू, जानें पूरी प्रक्रिया और योग्यता

 

Location : 

Published :