DSSSB भर्ती 2025: जेल वार्डर से लेकर PGT तक 2000+ पदों पर आवेदन शुरू, जानें पूरी प्रक्रिया और योग्यता

DSSSB ने जेल वार्डर, PGT शिक्षक और टेक्नीशियन समेत 2,000+ पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। आवेदन 8 जुलाई से शुरू होकर 7 अगस्त 2025 तक होंगे।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 13 July 2025, 3:18 PM IST
google-preferred

New Delhi: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने विभिन्न विभागों में 2,000 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत जेल वार्डर, पीजीटी शिक्षक, लैब टेक्नीशियन, मलेरिया इंस्पेक्टर, फार्मासिस्ट, ऑपरेशन थियेटर टेक्नीशियन, सीनियर साइंटिफिक असिस्टेंट सहित कई पदों पर भर्तियां की जाएंगी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक इच्छुक और पात्र उम्मीदवार DSSSB की आधिकारिक वेबसाइट [dsssb.delhi.gov.in](https://dsssb.delhi.gov.in) पर जाकर 8 जुलाई 2025 से 7 अगस्त 2025 के बीच आवेदन कर सकते हैं।

कुल पदों का विवरण कैटेगरी वाइज
1.
अनारक्षित (UR): 892 पद
2. ओबीसी (OBC): 558 पद
3. एससी (SC): 312 पद
4. एसटी (ST): 148 पद
5. ईडब्ल्यूएस (EWS): 209 पद

शैक्षणिक योग्यता
पदों के अनुसार न्यूनतम योग्यता 10वीं और 12वीं से लेकर संबंधित क्षेत्र में इंजीनियरिंग डिग्री, स्नातक और परास्नातक डिग्री तक निर्धारित की गई है। सभी डिग्रियां मान्यता प्राप्त संस्थान से होनी चाहिए।

आयु सीमा
1.
जेल वार्डर, लैब टेक्नीशियन, मलेरिया इंस्पेक्टर, फार्मासिस्ट: 18 से 27 वर्ष
2. PGT शिक्षक: 30 वर्ष तक
3. आयुर्वेदिक फार्मासिस्ट: 18 से 32 वर्ष
4. आयु में छूट आरक्षित वर्गों के लिए नियमानुसार लागू होगी।

आवेदन शुल्क
सामान्य/ओबीसी/EWS: ₹100
SC/ST/PwBD/पूर्व सैनिक: निशुल्क

वेतनमान (Pay Scale)
पदों के अनुसार वेतनमान अलग-अलग निर्धारित किया गया है। कुछ प्रमुख वेतनमान इस प्रकार हैं:
1. PGT (संस्कृत, इंग्लिश, हॉर्टिकल्चर): ₹47,600 - ₹1,51,100
2. जेल वार्डर (पुरुष): ₹21,700 - ₹69,100
3. मलेरिया इंस्पेक्टर / सीनियर साइंटिफिक असिस्टेंट: ₹35,400 - ₹1,12,400
4. फार्मासिस्ट (आयुर्वेद): ₹29,200 - ₹92,300
5. ऑपरेशन थियेटर टेक्नीशियन: ₹19,900 - ₹63,200

चयन प्रक्रिया (Selection Process)
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर तैयार मेरिट लिस्ट से किया जाएगा। भर्ती परीक्षा की तिथि और एडमिट कार्ड से जुड़ी जानकारी DSSSB की वेबसाइट पर अलग से जारी की जाएगी।

आवेदन प्रक्रिया (How to Apply)
1. DSSSB की आधिकारिक वेबसाइट [dsssb.delhi.gov.in](https://dsssb.delhi.gov.in) पर जाएं।
2. होमपेज पर Recruitment सेक्शन में जाकर Advt 6/2024 लिंक पर क्लिक करें।
3. Apply Online बटन पर क्लिक करें।
4. आवेदन फॉर्म भरें, फोटो, सिग्नेचर और जरूरी दस्तावेज अपलोड करें।
5. अपनी कैटेगरी के अनुसार शुल्क का भुगतान करें।
6. आवेदन फॉर्म सबमिट कर उसका प्रिंटआउट सुरक्षित रखें।

महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन शुरू होने की तिथि: 8 जुलाई 2025
आवेदन की अंतिम तिथि: 7 अगस्त 2025

बता दें कि DSSSB की यह भर्ती दिल्ली सरकार के विभिन्न विभागों में रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे पात्रता और अन्य निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़कर समय पर आवेदन करें।

Location : 

Published :