

बकरीद त्योहार को लेकर राज्य के पुलिस महानिदेशक राजीव कृष्ण ने प्रदेश के पुलिस अधिकारियों को सख्त दिशा-निर्देश जारी किए। पुूरी खबर डाइनामाइट न्यूज पर
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में बकरीद त्योहार को लेकर राज्य के पुलिस महानिदेशक राजीव कृष्ण ने प्रदेशभर के पुलिस अधिकारियों को सख्त दिशा-निर्देश जारी किए हैं। साथ ही स्थानीय प्रशासन को सतर्कता बरतने और इस संबंध में निगरानी करने के निर्देश दिए हैं।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, त्योहार के दौरान शांति, कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए निर्देश दिए गए हैं।
पुलिस और होमगार्डस की पर्याप्त तैनाती
उत्तर प्रदेश के डीजीपी ने सभी जिलों के संवेदनशील इलाकों और हॉटस्पॉट की पहचान कर पुलिस और होमगार्डस की पर्याप्त तैनाती के निर्देश दिए हैं। साथ ही धार्मिक स्थलों और उनके आसपास के क्षेत्रों में गश्त के आदेश दिए हैं।
कुर्बानी को लेकर पूरी तरह से प्रतिबंधित
राज्य पुलिस प्रमुख ने यह भी स्पष्ट किया है कि कोई नई परंपरा की शुरुआत कुर्बानी के दौरान नहीं होनी चाहिए। इसके साथ ही पशुओं की कुर्बानी को लेकर पूरी तरह से प्रतिबंधित लगाने को कहा गया है। साथ ही स्थानीय प्रशासन को सतर्कता बरतने और इस संबंध में निगरानी करने के निर्देश दिए हैं।
नगर निगम और स्थानीय निकायों को DGP के निर्देश
जानकारी के मुताबिक बता दें कि नगर निगम और स्थानीय निकायों को DGP ने निर्देश दिए हैं। कुर्बानी के बाद बचने वाले अवशेषों का समय से निस्तारण किया जाए। इससे साफ- सफाई बनी रहे साथ ही किसी भी तरह की संवेदनशीलता को ठेस न पहुंचे। इसके लिए पूरी तैयारी की गई है। त्योहार के दौरान शांति, कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए निर्देश दिए गए हैं।
बकरीद को लेकर बीट स्तर पर शांति समिति की बैठकें
मिली जानकारी के मुताबिक,सभी धर्मगुरुओं और समुदाय के लोगों से अनुरोध किया गया है कि वे अपने समुदाय के लोगों को शांति और सहयोग के लिए प्रेरित करें। साथ ही सोशल मीडिया पर किसी भी भड़काऊ सामग्री को साझा करने से बचें। एसपी ने बताया कि बकरीद को लेकर बीट स्तर पर शांति समिति की बैठकें आयोजित की। इसमें सभी वर्गों के लोगों को अफवाहों से बचने और किसी भी सूचना की पुष्टि पुलिस से करने की हिदायत दी जा रही है।