"

Alert

हरिद्वार में विधायक रवि बहादुर ने बारिश से बिगड़े हालात का लिया जायजा, अधिकारियों से कहा- जनता को नहीं होनी चाहिए दिक्कतें
हरिद्वार में विधायक रवि बहादुर ने बारिश से बिगड़े हालात का लिया जायजा, अधिकारियों से कहा- जनता को नहीं होनी चाहिए दिक्कतें

हरिद्वार के अहमदपुर ग्रांट गांव में भारी बारिश के कारण जलभराव और संभावित बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए विधायक रवि बहादुर ने मौके का निरीक्षण किया और सिंचाई, राजस्व व PWD विभाग के अधिकारियों को राहत कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और प्रशासन को सख्त निर्देश दिए कि जल निकासी, सड़क मरम्मत व फसल क्षति की भरपाई जैसे मुद्दों पर त्वरित कार्रवाई की जाए। यह दौरा प्रशासनिक तत्परता और जनता की सुरक्षा के लिए एक अहम कदम साबित हुआ।