गोरखपुर महोत्सव को लेकर प्रशासन-पुलिस अलर्ट, आला अधिकारियों ने किया निरीक्षण

गोरखपुर जनपद में आयोजित हो रहे भव्य गोरखपुर महोत्सव को लेकर प्रशासन और पुलिस पूरी तरह मुस्तैद नजर आ रही है। महोत्सव के दौरान आमजन को किसी प्रकार की असुविधा न हो तथा कार्यक्रम शांतिपूर्ण, सुरक्षित और व्यवस्थित ढंग से कराने के लिए पुलिस अलर्ट मोड़ में हैं।

Gorakhpur: गोरखपुर जनपद में आयोजित हो रहे भव्य गोरखपुर महोत्सव को लेकर प्रशासन और पुलिस पूरी तरह मुस्तैद नजर आ रही है। महोत्सव के दौरान आमजन को किसी प्रकार की असुविधा न हो तथा कार्यक्रम शांतिपूर्ण, सुरक्षित और व्यवस्थित ढंग से संपन्न हो—इसी उद्देश्य से रविवार को पुलिस और प्रशासन के शीर्ष अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल के आसपास बने पार्किंग स्थलों का गहन निरीक्षण किया।

दिनांक 11 जनवरी 2026 को अपर पुलिस महानिदेशक जोन गोरखपुर, मण्डलायुक्त गोरखपुर, पुलिस उप महानिरीक्षक रेंज गोरखपुर, जिलाधिकारी गोरखपुर एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर स्वयं मौके पर पहुंचे और पार्किंग व्यवस्था, यातायात संचालन, सुरक्षा इंतजाम तथा आमजन की सुविधा से जुड़ी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने संबंधित पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों को स्पष्ट दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी हालत में जाम, अव्यवस्था या सुरक्षा में चूक बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

अधिकारियों ने लिया जायजा

अधिकारियों ने निर्देशित किया कि पार्किंग स्थलों पर पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था, साइन बोर्ड, स्वयंसेवकों की तैनाती और सुगम आवागमन की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। साथ ही यह भी कहा गया कि महिलाओं, बुजुर्गों और दिव्यांगजनों के लिए विशेष सुविधाओं का ध्यान रखा जाए। भीड़ प्रबंधन के लिए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती तथा सीसीटीवी कैमरों से सतत निगरानी के निर्देश भी दिए गए।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर राज करन नय्यर ने बताया कि गोरखपुर महोत्सव के दौरान शहर में आने-जाने वाले मार्गों पर यातायात प्लान लागू किया गया है। पार्किंग स्थलों से कार्यक्रम स्थल तक सुचारु आवागमन के लिए पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए क्विक रिस्पांस टीम भी तैनात रहेगी।

निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी कैंट सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद रहे। अधिकारियों ने मौके पर मौजूद कर्मचारियों से बातचीत कर व्यवस्थाओं की वास्तविक स्थिति जानी और जहां कमियां दिखीं, वहां तत्काल सुधार के निर्देश दिए।

प्रशासनिक अधिकारियों ने आमजन से अपील की है कि वे निर्धारित पार्किंग स्थलों का ही उपयोग करें, यातायात नियमों का पालन करें और पुलिस-प्रशासन का सहयोग करें, ताकि गोरखपुर महोत्सव का आनंद सभी लोग सुरक्षित और व्यवस्थित माहौल में उठा सकें।

अधिकारियों की सक्रियता से स्पष्ट है कि इस बार गोरखपुर महोत्सव को लेकर सुरक्षा और व्यवस्था में कोई ढिलाई नहीं बरती जाएगी।

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 13 January 2026, 2:21 PM IST

Advertisement
Advertisement