UP News: झूठी बम की सूचना देने वाला युवक गिरफ्तार, सोनभद्र पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

सोनभद्र जिला अस्पताल में बम की झूठी सूचना देने पर 19 वर्षीय युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया। सूचना मिलते ही पुलिस ने सघन तलाशी अभियान चलाया लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। सर्विलांस की मदद से आरोपी की पहचान कर विधिक कार्रवाई की गई।

Updated : 5 August 2025, 6:58 PM IST
google-preferred

Sonbhadra: जिला अस्पताल लोढ़ी में बम रखे जाने की झूठी सूचना देने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना ने जिले में हड़कंप मचा दिया था। बीते कल डायल 112 पर एक युवक ने कॉल करके दावा किया कि जिला अस्पताल लोढ़ी परिसर में बम रखा गया है। सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में अफरा-तफरी मच गई।

आरोपी को पुलिस ने चंद घंटों में दबोचा

घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल मौके पर एक्शन लिया। अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय के नेतृत्व में रॉबर्ट्सगंज थाना प्रभारी निरीक्षक, लोढ़ी चौकी प्रभारी, फील्ड यूनिट, फायर सर्विस टीम और अन्य पुलिस बल मौके पर पहुंचे। उन्होंने अस्पताल परिसर के सभी वार्डों और संवेदनशील हिस्सों की गहनता से जांच की। तलाशी अभियान करीब दो घंटे चला, लेकिन परिसर से कोई संदिग्ध वस्तु या बम जैसी सामग्री नहीं मिली।

पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अशोक कुमार मीणा के निर्देशन में 5 अगस्त 2025 को सर्विलांस और तकनीकी सहायता की मदद से झूठी सूचना देने वाले युवक की पहचान की गई। आरोपी की पहचान फैज पुत्र सफीक (19 वर्ष) निवासी मधुपुर, थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र के रूप में हुई। उसे उसी दिन गिरफ्तार कर लिया गया।

आरोपी ने शरारतवश सनसनी फैलाने की नीयत से दी झूठी सूचना

पुलिस की प्राथमिक जांच में सामने आया कि आरोपी ने शरारतवश और सनसनी फैलाने की नीयत से यह झूठी सूचना दी थी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

इस गिरफ्तारी को अंजाम देने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक गोपाल जी गुप्ता, निरीक्षक अपराध माधव सिंह, उप-निरीक्षक संजय सिंह (चौकी प्रभारी लोढ़ी), उप-निरीक्षक रविकांत मिश्रा (चौकी प्रभारी सुकृत), और हेड कांस्टेबल अभिमन्यु यादव शामिल थे। यह सभी अधिकारी थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र से हैं।

झूठी सूचनाएं देने वालों को बख्शा नहीं जाएगा- पुलिस अधीक्षक

पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने आमजन से अपील की है कि इस प्रकार की झूठी सूचनाएं देना गंभीर अपराध है और इसके परिणामस्वरूप सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों से न केवल प्रशासन की ऊर्जा और संसाधन व्यर्थ होते हैं, बल्कि आम जनता में भय का माहौल भी बनता है।

पुलिस ने साथ ही यह भी स्पष्ट किया कि भविष्य में इस तरह की झूठी सूचनाएं देने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। जनता से अनुरोध किया गया है कि किसी भी प्रकार की आपराधिक या संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें, लेकिन जिम्मेदारी और सत्यता के साथ।

Location : 
  • Sonbhadra

Published : 
  • 5 August 2025, 6:58 PM IST