

कानपुर देहात के मंगलपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो गांजा तस्करों को 1250 ग्राम मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया। दोनों आरोपी बलेनो कार में गांजा ले जा रहे थे और अलग-अलग जगहों पर बेचने की योजना बना रहे थे।
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
Kanpur Dehat: जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी को लेकर चलाए जा रहे विशेष चेकिंग अभियान के तहत मंगलपुर थाना पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। बीती रात पुलिस द्वारा की जा रही वाहन चेकिंग के दौरान एक बलेनो कार से दो युवकों को गिरफ्तार किया गया, जिनके पास से 1250 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार, थाना मंगलपुर पुलिस की टीम गुरुवार को झींझक-चिरखिरी मार्ग पर वाहनों की तलाशी और संदिग्ध लोगों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान औरैया जिले की ओर से आ रही एक सफेद रंग की मारुति बलेनो कार को रोका गया। पुलिस को कार की तलाशी में 1250 ग्राम मादक पदार्थ (गांजा) बरामद हुआ, जिसकी अनुमानित कीमत ₹25,000 बताई जा रही है।
कार में सवार दो युवकों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में पहले आरोपी ने अपना नाम आशुतोष यादव, पुत्र अनिल कुमार यादव, उम्र करीब 22 वर्ष, निवासी बिल्हौर रोड, कस्बा व थाना रसूलाबाद, जनपद कानपुर देहात बताया। वहीं दूसरे आरोपी की पहचान विवेक कंजड़, पुत्र विश्वनाथ कंजड़, उम्र 28 वर्ष, निवासी थाने के पीछे, कस्बा व थाना रसूलाबाद के रूप में हुई।
थाना प्रभारी निरीक्षक महेश कुमार के अनुसार, पूछताछ में दोनों आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे अलग-अलग स्थानों से गांजा खरीद कर लाते हैं और रात के समय इसे गांजा पीने वालों को बेचते हैं। इससे जो भी पैसा प्राप्त होता है, उसी से वे अपनी जीविका चलाते हैं। पुलिस ने उनके इस कबूलनामे को दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया, जहां से दोनों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।
थाना पुलिस ने बताया कि इस मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। साथ ही, कार को भी जब्त कर लिया गया है। पुलिस यह भी पता लगाने का प्रयास कर रही है कि ये दोनों किसी बड़े गिरोह का हिस्सा तो नहीं हैं।
Kanpur Dehat News: डीएम के आदेश की अवहेलना, 170 वर्ष पुराने नहर पुल से गुजर रहे भारी वाहन
इस पूरी कार्रवाई से साफ है कि कानपुर देहात पुलिस मादक पदार्थों की अवैध तस्करी पर अंकुश लगाने को लेकर पूरी तरह सक्रिय है। लगातार की जा रही चेकिंग और सघन तलाशी अभियान से ऐसे अपराधियों में हड़कंप मच गया है।