

रायबरेली से हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां अटोरा विद्युत सब स्टेशन पर जेई पर फर्जीवाड़े का आरोप लगा है। सैकड़ो संविदा कर्मचारी ने डीएम से इस मामले की शिकायत की है। पढिये पूरी खबर
रायबरेली: उत्तर प्रदेश के रायबरेली से हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां अटोरा विद्युत सब स्टेशन पर जेई पर फर्जीवाड़े का आरोप लगा है। सैकड़ो संविदा कर्मचारी ने डीएम से इस मामले की शिकायत की है।
क्या है पूरा मामला?
जानकारी के मुताबिक, अटौरा विद्युत सब स्टेशन में तैनात कैश काउंटर संविदा कर्मचारी जितेन्द्र यादव ने जेई संजय भारती पर गंभीर आरोप लगाए हैं। जितेन्द्र का कहना है कि जेई द्वारा मनमाने ढंग से विद्युत कनेक्शन किए जा रहे हैं और कम दूरी दर्शाकर सरकार के अधिक खंभे, तार व लेबर चार्ज दिखाकर कूट रचित दस्तावेज तैयार कर सरकार को आर्थिक नुकसान पहुँचाया जा रहा है।
जेई के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग
संविदा कर्मचारी का आरोप है कि जब उसने इस पूरे प्रकरण की शिकायत उच्च अधिकारियों से की, तो जेई संजय भारती ने उसे धमकाया। मामले से आहत होकर आज संविदा कर्मचारि ने डीएम रायबरेली से मुलाकात कर पूरे मामले की जांच कराने और संबंधित जेई के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की।संविदा कर्मचारी जीतेन्द्र का कहना है कि यदि शीघ्र ही कार्रवाई नहीं हुई तो वह आंदोलन के लिए बाध्य होगा।जेई के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग
दस्तावेज तैयार कर सरकार को आर्थिक नुकसान
शिकायत पत्र में बताया गया कि जेई द्वारा मनमाने ढंग से विद्युत कनेक्शन किए जा रहे हैं और कम दूरी दर्शाकर सरकार के अधिक खंभे, तार व लेबर चार्ज दिखाकर कूट रचित दस्तावेज तैयार कर सरकार को आर्थिक नुकसान पहुँचाया जा रहा है। संविदा कर्मचारी का आरोप है कि जब उसने इस पूरे प्रकरण की शिकायत उच्च अधिकारियों से की। जेई संजय भारती ने उसे धमकाया। मामले से आहत होकर आज संविदा कर्मचारी ने डीएम रायबरेली से मुलाकात कर पूरे मामले की जांच कराने और संबंधित जेई के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की।
PM केपी ओली के इस्तीफे के बाद आगे क्या होगा नेपाल में? क्या और बढ़ेगी अस्थिरता और हिंसा