फरेंदा बाईपास पर पलटी बोलेरो, सदमे में बाराती; पढ़ें पूरी खबर

फरेंदा बाईपास पर बारातियों से भरी बोलेरो अनियंत्रित होकर हाई वोल्टेज पोल से टकराई और गड्ढे में पलट गई। हादसे में कोई जान नहीं गई और सभी बाराती सुरक्षित रहे। पुलिस और ग्रामीणों ने समय रहते बचाव किया। प्राथमिक जांच में तेज रफ्तार और नियंत्रण खो जाने को हादसे का मुख्य कारण माना जा रहा है।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 6 December 2025, 10:47 AM IST
google-preferred

Maharajganj: महराजगंज के फरेंदा में बीती रात एक बड़ा हादसा होते-होते टल गयाफरेंदा बाईपास स्थित ग्राम सभा कम्हरिया खुर्द के पास बारातियों से भरी बोलेरो अचानक अनियंत्रित हो गई और हाई वोल्टेज के 11 हजार वोल्ट लाइन के पोल से टकराकर सड़क किनारे बने गड्ढे में पलट गईइस हादसे के बावजूद सभी बाराती सुरक्षित रहे, जिससे स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली।

डाइनामाइट न्यूज़ संवददाता के अनुसार, बोलेरो वाहन बारातियों को लेकर शादी समारोह से लौट रहा था। जैसे ही वाहन फरेंदा बाईपास के कम्हरिया खुर्द के पास पहुंचा, चालक अचानक वाहन पर नियंत्रण खो बैठा। तेज रफ्तार में अनियंत्रित बोलेरो सड़क के दूसरी ओर लगे हाई वोल्टेज पोल से टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि वाहन पलटते हुए गड्ढे में गिर गया।

ग्रामीणों ने की मदद

स्थानीय लोगों ने बताया कि टक्कर की आवाज सुनते ही सभी मौके पर दौड़ पड़ेबोलेरो में मौजूद बाराती कुछ समय के लिए सदमे में आ गए थे। हालांकि ग्रामीणों और राहगीरों ने तुरंत मदद करते हुए फंसे लोगों को बाहर निकालने का प्रयास शुरू कियाइसी बीच फरेंदा पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच गई और बचाव कार्य तेज किया

आजम और अब्दुल्ला की बढ़ सकती मुश्किलें! दो पैन और पासपोर्ट मामले में सजा बढ़ाने की मांग, जानें कब आएगा फैसला

फरेंदा थानाध्यक्ष योगेन्द्र राय ने बताया कि हादसे में सभी बाराती पूरी तरह सुरक्षित हैंकुछ को हल्की चोटें आई हैं, लेकिन किसी की हालत गंभीर नहीं है। पुलिस ने घटना स्थल का मुआयना कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है

तेज रफ्तार बना दुर्घटना का कारण

प्राथमिक जांच में दुर्घटना का मुख्य कारण तेज रफ्तार और अचानक नियंत्रण खो जाना बताया गया हैपुलिस ने कहा कि हाई वोल्टेज पोल को हुए संभावित नुकसान की जांच बिजली विभाग द्वारा की जाएगी, ताकि किसी प्रकार का खतरा उत्पन्नहो

सुबह-सुबह महराजगंज में बड़ा सड़क हादसा: एंबुलेंस लोडर ट्रक से भिड़ी, जानें फिर क्या हुआ

इस हादसे ने रात में आसपास के लोगों को दहला दिया। स्थानीय लोगों ने पुलिस और स्वयंसेवकों की सराहना करते हुए कहा कि समय पर बचाव कार्य होने की वजह से कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ। बारातियों और उनके परिवार के लिए यह रात तनावपूर्ण रही, लेकिन सुरक्षित रहने के कारण सभी ने राहत की सांस ली।

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 6 December 2025, 10:47 AM IST