सुबह-सुबह महराजगंज में बड़ा सड़क हादसा: एंबुलेंस लोडर ट्रक से भिड़ी, जानें फिर क्या हुआ

शनिवार सुबह महराजगंज नगर में श्याम मंदिर के सामने एक एंबुलेंस तेज रफ्तार में खड़े लोडर ट्रक से टकरा गई। हादसा भीषण था लेकिन सभी लोग सुरक्षित बच गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर भीड़ हटाई और जांच शुरू की।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 6 December 2025, 7:32 AM IST
google-preferred

Maharajganj: महराजगंज में शनिवार की सुबह श्याम मंदिर के सामने एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया। गोरखपुर दिशा से तेज रफ्तार में आ रही एक एंबुलेंस सड़क किनारे खड़े लोडर ट्रक से जोरदार टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि एंबुलेंस का अगला हिस्सा पूरी तरह तहस-नहस हो गया। हालांकि, राहत की बात यह रही कि एंबुलेंस में मौजूद सभी लोग सुरक्षित बाहर निकल आए और किसी को गंभीर चोट नहीं आई। सुबह के समय हुई इस दुर्घटना ने कुछ देर के लिए पूरे इलाके में अफरा-तफरी मचा दी।

तेज धमाके से दहला इलाका

हादसा सुबह लगभग 6 बजे के आसपास हुआ, जब सड़क पर आमतौर पर ट्रैफिक हल्का होता है। जैसे ही एंबुलेंस ट्रक से टकराई, तेज धमाके जैसी आवाज हुई। आवाज सुनते ही आसपास के दुकानदार, राहगीर और स्थानीय लोग घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एंबुलेंस काफी तेज रफ्तार में चल रही थी और सड़क किनारे खड़े लोडर ट्रक को देखकर ड्राइवर समय रहते वाहन नियंत्रित नहीं कर पाया। अचानक ब्रेक लगाने के बावजूद गाड़ी फिसलती हुई ट्रक के पिछले हिस्से से जा टकराई।

पहले हड़पे लाखों रुपये, फिर दी मर्डर की धमकी, खतरे में महराजगंज के वकील की जिंदगी, जानें पूरा मामला

एंबुलेंस में मौजूद लोग सुरक्षित

हादसे की भीषणता को देखते हुए वहां मौजूद लोगों ने तुरंत एंबुलेंस की ओर दौड़ लगाई। उन्होंने वाहन के दरवाजे खोलकर अंदर बैठे लोगों को बाहर निकाला। सड़क हादसों में अक्सर गंभीर चोटें लगने की आशंका रहती है, लेकिन यह घटना एक बड़ी राहत लेकर आई। एंबुलेंस में बैठे सभी लोग सुरक्षित निकले और किसी को गंभीर चोट नहीं आई।

कार्रवाई से बहाल हुआ यातायात

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। घटनास्थल पर भारी भीड़ जमा हो गई थी, जिसे नियंत्रित करते हुए पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सड़क के किनारे कराया। कुछ देर के लिए यातायात प्रभावित रहा, लेकिन पुलिस द्वारा व्यवस्था संभालने के बाद रास्ता दोबारा खोल दिया गया।

कर्नाटक में करंट लगने से दो युवकों की मौत, महराजगंज शव पहुंचते ही बरवा खुर्द में चीखपुकार

प्रशासन ने बढ़ाई सतर्कता

हादसे के बाद स्थानीय प्रशासन भी सतर्क हो गया है। पुलिस ने ट्रक मालिक और एंबुलेंस चालक से पूछताछ शुरू कर दी है। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि ट्रक सड़क किनारे क्यों खड़ा था और क्या इसके लिए कोई वैध अनुमति थी या नहीं। पुलिस ने बताया कि एंबुलेंस किस कारण तेज रफ्तार में थी, यह भी जांच का विषय है।

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 6 December 2025, 7:32 AM IST