UP News: गोरखपुर यातायात पुलिस की कार्रवाई, कुल 781 वाहन चालकों पर कार्रवाई

यातायात माह के अंतर्गत शुक्रवार को गोरखपुर यातायात पुलिस ने शहर में व्यापक अभियान चलाकर जहां स्कूलों में छात्रों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया, वहीं यातायात नियम तोड़ने वालों पर कड़ी कार्रवाई की। यातायात माह के तहत जनपद के Tulsidas Memorial Catalyst Hybrid School में यातायात शिक्षा पाठशाला आयोजित की गई।

गोरखपुर:  यातायात माह के अंतर्गत शुक्रवार को गोरखपुर यातायात पुलिस ने शहर में व्यापक अभियान चलाकर जहां स्कूलों में छात्रों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया, वहीं यातायात नियम तोड़ने वालों पर कड़ी कार्रवाई की। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के निर्देश व पुलिस अधीक्षक यातायात के नेतृत्व में क्षेत्राधिकारी यातायात और प्रभारी निरीक्षक यातायात की टीमों ने सुबह से देर शाम तक शहर में विशेष चेकिंग अभियान को अंजाम दिया।

क्या है पूरी खबर?

यातायात माह के तहत जनपद के Tulsidas Memorial Catalyst Hybrid School में यातायात शिक्षा पाठशाला आयोजित की गई, जिसमें 356 छात्राओं को सड़क सुरक्षा नियमों की विस्तृत जानकारी दी गई। छात्रों को प्रोजेक्टर, पैम्फलेट और प्रैक्टिकल डेमो के माध्यम से बताया गया कि सड़क पार करने के नियम, ट्रैफिक संकेत, हेलमेट और सीटबेल्ट का महत्व क्या है। अधिकारियों ने बच्चों को “सुरक्षा पहले” के संदेश के साथ जागरूकता को परिवार और समाज तक पहुंचाने की अपील की।

112 ऑटो चालकों के चालान

शहर क्षेत्र में बिना QR कोड, बिना रजिस्ट्रेशन, बिना लाइसेंस और बिना परमिट वाले ऑटो व ई-रिक्शा चालकों पर भारी कार्रवाई की गई। यातायात तिराहे पर चलाए गए विशेष अभियान में कुल 137 ऑटो की गहन चेकिंग की गई। इनमें 19 ऑटो बिना परमिट, 09 बिना रजिस्ट्रेशन और 23 चालक बिना ड्राइविंग लाइसेंस के चलते मिले। ऐसे सभी वाहनों को मोटर वाहन अधिनियम के तहत सीज कर कानूनी कार्यवाही की गई। इसके अलावा विभिन्न धाराओं में 112 ऑटो चालकों के चालान भी किए गए।

Mulayam Singh Birth Anniversary: अखिलेश यादव ने ‘नेताजी’ को किया याद, प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहीं ये 7 बड़ी बातें

हेलमेट 378 वाहन चालकों का चालान

दोपहिया वाहनों पर भी पुलिस की कड़ी नजर रही। सड़क दुर्घटनाओं को रोकने और यातायात व्यवस्था को सुचारु रखने के लिए दोपहिया वाहन पर तीन सवारी व बिना हेलमेट चलने वालों के खिलाफ अभियान चलाया गया। इस दौरान तीन सवारी पर 41 और बिना हेलमेट 378 वाहन चालकों का चालान किया गया। पुलिस के अनुसार हेलमेट न पहनना सड़क दुर्घटनाओं में मौत और गंभीर चोटों का प्रमुख कारण है, इसलिए इस पर समझौता नहीं किया जाएगा।

‘Bhabiji Ghar Par Hain: Fun On The Run’ घर से बड़े पर्दे पर पहुंची भाबीजी, जानें कब रिलीज होगी फिल्म?

पूरे दिन चले प्रवर्तन अभियान में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल 781 वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई। मौके पर ही ₹45,500 का शमन शुल्क वसूला गया। यातायात पुलिस ने कहा कि सुरक्षित आवागमन सुनिश्चित करना प्राथमिकता है और यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा ताकि शहर में दुर्घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित किया जा सके।

Location : 
  • गोरखपुर

Published : 
  • 22 November 2025, 4:35 PM IST