UP News: पिता-माता ने बेटी पर किया जानलेवा हमला, गड़ासे से हुई लहूलुहान

कौशाम्बी के पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के ग्राम नट बाबा डेरा में शनिवार रात एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां एक पिता और माता ने अपनी ही बेटी तीजा पर गड़ासे से जानलेवा हमला किया। पढ़ें पूरी खबर

Updated : 28 September 2025, 5:26 PM IST
google-preferred

कौशाम्बी:  उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी के पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के ग्राम नट बाबा डेरा में शनिवार रात एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां एक पिता और माता ने अपनी ही बेटी तीजा पर गड़ासे से जानलेवा हमला किया। लगभग 8:30 बजे हुए इस वारदात में युवती के गले और हाथ पर कई गंभीर चोटें आईं, जिससे उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। परिजन उसे तुंरत स्थानीय अस्पताल ले गए जहां उसका इलाज चल रहा है।

घटना के बाद आरोपी पिता और माता फरार

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, यह हमला पिता रामदेव और उसकी पत्नी ने मिलकर किया। शुरुआती जांच में सामने आया कि बेटी और पिता के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था, जिसके कारण गुस्से में आए पिता ने घर में रखे गड़ासे से अपनी बेटी पर कई वार किए। घटना के बाद आरोपी पिता और माता फरार हो गए हैं। पुलिस उन दोनों की तलाश में जुटी हुई है।

चुनाव आयोग का बड़ा कदम: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए केंद्रीय पर्यवेक्षकों की तैनाती, जानें कितनों को मिला मौका

इलाके में आतंक और चिंता का माहौल

पश्चिम शरीरा के उप निरीक्षक जानेश्वर प्रसाद पाण्डेय ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घायल युवती को अस्पताल पहुंचाया गया। फिलहाल क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम है और आरोपियों के खिलाफ विधिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है। वारदात ने पूरे इलाके में आतंक और चिंता का माहौल पैदा कर दिया है।

ऑपरेशन सिंदूर’ की थीम पर सज रहा भव्य पंडाल, दुर्गा पूजा में भारत की शक्ति और पर्यावरण का दिया संदेश

पुलिस ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे संदिग्धों के बारे में जानकारी दें ताकि आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जा सके। घटना की विवेचना जारी है और पुलिस भूमिका को गंभीरता से देख रही है ताकि इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।

Location : 
  • Kaushambi

Published : 
  • 28 September 2025, 5:26 PM IST

Advertisement
Advertisement