UP News: रायबरेली में टेक्निकल खामी के कारण किसानों को नही मिल पा रहा बीज, जानें पूरी खबर

रायबरेली के सिविल लाइन के समीप स्थित राजकीय कृषि बीज भंडार केंद्र पर नेटवर्क ना आने से  किसानों को बीज नही मिल पा रहा जिसके कारण उन्हें मायूस होकर लौटना पड़ रहा है। क्योंकि ना तो उन्हें समय पर खाद मिल पा रही है ना ही समय से बीज मिल पा रहा है। जिसकी वजह से किसान बार-बार इन केंद्र के चक्कर लगा रहे हैं। पढिये यह खबर

रायबरेली: उत्तर प्रदेश के रायबरेली के सिविल लाइन के समीप स्थित राजकीय कृषि बीज भंडार केंद्र पर नेटवर्क ना आने से  किसानों को बीज नही मिल पा रहा जिसके कारण उन्हें मायूस होकर लौटना पड़ रहा है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार रायबरेली में इस समय किसानों को भारी समस्याओं से गुजरना पड़ रहा है। क्योंकि ना तो उन्हें समय पर खाद मिल पा रही है ना ही समय से बीज मिल पा रहा है। जिसकी वजह से किसान बार-बार इन केंद्र के चक्कर लगा रहे हैं।

नेटवर्क फेल होने की समस्या

जानकारी के मुताबिक, आज सोमवार को रायबरेली जनपद के शहर कोतवाली क्षेत्र के सिविल लाइन चौराहे के समीप स्थित राजकीय कृषि बीज भंडार ब्लॉक राही के अंतर्गत बने गोदाम में गेहूं के बीज के लिए पहुंचे किसान और जब इलेक्ट्रॉनिक मशीन में आधार कार्ड के माध्यम से फिंगर लगाकर बीज लेने की कोशिश की। लेकिन  इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस में नेटवर्क फेल होने की समस्या बार-बार बताने लगा।

Dharmendra Passes Away: पंजाब से आकर कैसे बॉलीवुड में छाये धर्मेंद्र, जानिये ही-मैन का फिल्मी सफरनामा

इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस मशीन

बीज भंडार प्रभारी संजीत कुमार ने बताया कि सुबह से ही किसान यहां आए हैं। लेकिन इस इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस मशीन में नेटवर्क बार-बार थंब लगाने पर फेल हो रहा है। यह समस्या रायबरेली की ही नहीं पूरे जनपद के साथ-साथ उत्तर प्रदेश की समस्या है। वहीं बीज न मिल पाने को लेकर किसान मायूस होकर वापस लौट रहे हैं। बीज लेने आए बरखा पुर निवासी आशीष कुमार ने बताया कि वह यहां अपने गेहूं की बुवाई चल रही है और उसके लिए बीज लेने के लिए आए थे।

एक दौर का अंत…दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के जाने से शोक में डूबी इंडस्ट्री, करण जौहर समेत इन हस्तियों ने जताया दुख

सरकार का इस पर ध्यान देना

लेकिन नेटवर्क ना होने की वजह से उन्हें बीज नहीं मिल पाया है। इसी तरह खाद मिलने भी समस्या उत्पन्न हो रही है फिलहाल किसानों का कहना है कि सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए। समय से लोगों को खाद बीज उपलब्ध हो जाए क्योंकि यह समय गेहूं की बुवाई का सीजन चल रहा है।

Location : 
  • Raebareli

Published : 
  • 24 November 2025, 3:34 PM IST