UP Crime: प्रतापगढ़ में तीन तस्कर गिफ्तार, करते थे ये काम

प्रतापगढ़ जिले के थाना कोहंडौर क्षेत्र में 167 ग्राम स्मैक के साथ 3 अभियुक्त गिरफ्तार। पढ़ें पूरी खबर

Post Published By: Deepika Tiwari
Updated : 18 July 2025, 5:39 PM IST
google-preferred

प्रतापगढ़: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के थाना कोहंडौर क्षेत्र में 167 ग्राम स्मैक के साथ 3 अभियुक्त गिरफ्तार। थाना कोहंडौर पुलिस और स्वाट टीम की संयुक्त कार्रवाई। तीन नशा तस्कर अभियुक्त गिफ्तार।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, क्राइम ब्रांच ने 167 ग्राम अवैध स्मैक कीमत 2 लाख रुपये व अर्टिगा कार किया बरामद ।

टोल प्लाजा से तस्करों की गिफ्तारी

जानकारी के मुताबिक, धरौली मधुपुर के पास अर्धनिर्मित टोल प्लाजा से तस्करों की गिफ्तारी हुई। एसपी डॉ. अनिल कुमार के निर्देश पर स्वाट टीम प्रभारी उ.नि. दिनेश सिंह और थाना प्रभारी उ.नि. प्रवीण कुमार दुबे की अगुवाई में गिरफ्तारी हुई। पुलिस ने की जनता से अपील नशे से दूर रहें, संदिग्ध गतिविधि की सूचना पुलिस को दें। चलो देर ही सही पर कार्यवाही हुई तो, आखिर जनपद में काफी समय से अवैध नशा खोरी के गोरखधंधे में संलिप्त तस्करों पर कब होगी कार्यवाही।

सीबीआई-इनकम टैक्स अधिकारी बनकर ठगी

प्रतापगढ़ में सीबीआई-इनकम टैक्स अधिकारी बनकर ठगी करने वाले गैंग का 24 घंटे में पर्दाफाश हुआ । पट्टी थाना क्षेत्र में 5 लाख की टप्पेबाजी का मामला सुलझा, 5 अभियुक्त गिरफ्तार बृजेश सिंह, रामविशाल तिवारी, रामसकल केवट, लल्लू केवट, रंजीत कुमार यादव। पुलिस ने बरामदगी करते हुए 3.30 लाख रुपये नकद, 3.69 लाख के नकली नोट, 6 मोबाइल, फर्जी आईडी, अवैध तमंचा-कारतूस किया बरामद। अभियुक्तों पर प्रयागराज, उन्नाव, अमेठी, अम्बेडकरनगर में धोखाधड़ी, अपहरण, गैंगस्टर एक्ट जैसे गम्भीर मामले है दर्ज । उड़ैयाडीह में वादी से 5 लाख की ठगी, रामविशाल तिवारी की मिलीभगत से की गई थी। एसपी डॉ. अनिल कुमार के निर्देश पर विशेष टीम ने 24 घंटे में गिरोह का किया पर्दाफास। पुलिस ने की जनता से अपील फर्जी अधिकारियों से सावधान रहें, संदिग्ध गतिविधि पर 112 डायल करें।

-इनकम टैक्स अधिकारी बनकर ठगी

इनकम टैक्स अधिकारी बनकर ठगी

मैनचेस्टर में मिशन इंपॉसिबल! सचिन के बाद अब तक कोई नहीं कर पाया ये कारनामा, 88 साल में सिर्फ 8 बल्लेबाजों को मिली कामयाबी

 

Location : 

Published :