

चंदौली के अलीनगर क्षेत्र में मंदिर बुलाकर एक किशोर को चाकू से हमला कर घायल कर दिया गया। घायल किशोर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
घटनास्थल पर जुटी पुलिस व ग्रामीणों की भीड़
Chandauli: चंदौली जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र के साहूपुरी-चाँदीतारा गांव में एक किशोर को मंदिर बुलाकर चाकू से हमला करने का मामला सामने आया है। घायल किशोर की पहचान शेखर बंधु विद्यालय के 11वीं कक्षा के छात्र राज पटेल के रूप में हुई है। यह घटना शुक्रवार उस समय हुई जब कुछ हमलावरों ने फोन कर उसे मंदिर के पास बुलाया और फिर बातचीत के दौरान विवाद बढ़ने पर उसके पेट में चाकू घोंप दिया।
इस घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। लहूलुहान हालत में घायल किशोर को तत्काल एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसे वाराणसी के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।
चंदौली में मंदिर के पास किशोर को चाकू से घायल किया, पुलिस ने शुरू की ताबड़तोड़ तलाश#upcrime #ChandauliIncident #KnifeAttack @ChandauliPolice pic.twitter.com/dS40Q6tIN9
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) September 27, 2025
घटना की सूचना मिलते ही सीओ पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर कृष्ण मुरारी शर्मा, पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने इस हमले के संबंध में जांच शुरू कर दी है और हमलावरों की तलाश में जुट गई है। पुलिस के मुताबिक, हमलावरों ने राज पटेल से पहले फोन पर संपर्क किया और उसे मंदिर के पास बुलाया। वहां पर दोनों के बीच विवाद हुआ और गुस्से में आकर एक हमलावर ने चाकू से हमला कर दिया।
राज पटेल के हमलावरों के बारे में कुछ अहम जानकारियां सामने आई हैं, लेकिन पुलिस फिलहाल उनकी पहचान के लिए काम कर रही है। क्षेत्रवासियों ने बताया कि यह घटना काफी हिंसक थी और पूरे गांव में खौफ का माहौल है।
पुलिस अब हमलावरों की तलाश में जुटी हुई है और जल्द ही गिरफ्तारी की उम्मीद जताई जा रही है। सीओ कृष्ण मुरारी शर्मा ने बताया कि हमलावरों को पकड़ने के लिए सभी संभावित स्थानों पर छापेमारी की जा रही है और मामले की जांच के लिए पुलिस टीम को लगाया गया है।
Chandauli Accident: निजी स्कूल बस ने ली मासूम की जान, ग्रामीणों ने बस को घेरा, पढ़ें पूरा मामला
राज पटेल की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है। डॉक्टर्स का कहना है कि किशोर की स्थिति अभी भी नाजुक है, लेकिन इलाज जारी है। पुलिस की जांच में सामने आया है कि यह हमला अचानक हुआ था और हमलावरों का राज पटेल से कोई पुराना विवाद था।