

चंदौली के भूसी गांव में विंध्य वैली स्कूल की बस ने पांच वर्षीय मासूम को रौंद डाला, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। चालक भागने की कोशिश में था, लेकिन ग्रामीणों ने बस को रोककर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने बस और चालक को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
ग्रामीणों का फूटा गुस्सा
Chandauli: जनपद के शहाबगंज थाना क्षेत्र के भूसी गांव में शनिवार की सुबह दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां एक निजी स्कूल की बस ने पांच वर्षीय मासूम बच्चे को कुचल दिया। इस दर्दनाक हादसे में मासूम की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान शिवा (5 वर्ष), पुत्र संजय निवासी ग्राम भूसी के रूप में हुई है। शिवा अपने घर के पास ही खेल रहा था कि स्कूल बस ने उसे रौंद डाला।
बस मिर्जापुर जिले के जमालपुर थाना क्षेत्र के डवक स्थित विंध्य वैली स्कूल की बताई जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना के बाद चालक बस को लेकर मौके से भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन आक्रोशित ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए बस को घेर लिया। लोगों में घटना को लेकर भारी आक्रोश देखने को मिला।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने बस सहित चालक को कब्जे में ले लिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है। वहीं, मासूम की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है। मां-बाप का रो-रोकर बुरा हाल है और गांव में शोक की लहर है।
#चंदौली के भूसी गांव में विंध्य वैली स्कूल की बस ने पांच वर्षीय मासूम को रौंद डाला, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। चालक भागने की कोशिश में था, लेकिन पुलिस ने बस और चालक को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।#ChandauliNews #ChildKilled #SchoolBusAccident @Uppolice pic.twitter.com/gzbPYckxnX
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) September 20, 2025
ग्रामीणों ने स्कूल प्रशासन और बस चालक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए उचित कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि बस चालक लापरवाह तरीके से वाहन चला रहा था और रफ्तार भी तेज थी, जिसके कारण यह घटना हुई। ग्रामीणों का गुस्सा इस बात को लेकर भी है कि बिना किसी समुचित सुरक्षा के स्कूल बसें गांवों में दौड़ रही हैं और इन पर किसी का नियंत्रण नहीं है।
घटना के बाद शहाबगंज पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। क्षेत्रीय पुलिस अधिकारी का कहना है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और स्कूल प्रशासन की भूमिका की भी जांच की जा रही है। वहीं, इस घटना ने एक बार फिर स्कूल वाहनों की सुरक्षा व्यवस्था और नियमों के पालन पर सवाल खड़े कर दिए हैं। फिलहाल गांव में मातम का माहौल है और बच्चे की मौत से हर कोई स्तब्ध है। प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।